लोगों के रक्त से अपनी प्यास बुझाने में लगा है झारखंड का यह खूनी पेड़

By: Ankur Tue, 06 Apr 2021 2:26:43

लोगों के रक्त से अपनी प्यास बुझाने में लगा है झारखंड का यह खूनी पेड़

झारखंड के चतरा जिले से गिद्धौर होकर हजारीबाग जाने वाली सड़क पर एक पेड़ हैं जो आम के समान दिखता हैं लेकिन यह पेड़ खूनी पेड़ के रूप में जाना जाता हैं जो लोगों के रक्त से अपनी प्यास बुझाने में लगा हुआ है। इस पेड़ के कारण ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सड़क के बीचों-बीच खड़ा ये पेड़ सड़क हादसों को दावत देता है। हजारीबाग जाने वाली सड़क पर यूं तो कई जगह सड़क के बीचों-बीच पेड़ हैं। लेकिन सबसे खतरनाक गिद्धौर के सलीमपुर स्थित विशालकाय महुआ का पेड़ है। इसकी वजह से साल भर में इस रास्ते से गुजरने वाली कई गाड़ियां हादसे की शिकार हो चुकी हैं। वहीं, कई लोगों की जान भी सड़क हादसे की वजह से जा चुकी है।

इधर, इलाके में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पेड़ को हटाने के लिए विभागीय अधिकारी से लेकर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों तक से कई बार गुहार लगायी है। लेकिन सभी मामले के प्रति उदासीन बने हुए हैं। उल्टे सड़क पर खड़े जानलेवा पेड़ को हटाने की जगह इसके चारों तरफ नए सिरे से सड़क निर्माण करवा रहे हैं।

वहीं, सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर तरह-तरह के उपाय अपनाने की पहल होती रहती है। ऐसे में सड़क के बीचों-बीच इस पेड़ को हटाने की भी तुरंत व्यवस्था होनी चाहिए। लिहाजा, जब जिले के उपायुक्त दिव्यांशु झा को पूरा माजरा बताया गया तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बात कर जल्द पेड़ को हटाने का आश्वासन दिया है। तकनीक के इस जमाने में पेड़ को नुकसान पहुंचाए बैगर शिफ्ट किया जा सकता है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन वन विभाग के साथ मिलकर ऐसा कोई ना कोई उपाय जल्द खोजेगा।

ये भी पढ़े :

# बीयर पीकर शख्स ने घटाया 18 किलो वजन, रोजाना पीते है 5 ग्लास

# प्रेमी की बेवफाई का लिया भयानक बदला, सोते समय काटा प्राइवेट पार्ट और किया फ्लश

# दुनिया का पहला अनोखा मामला जहां तीन लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टर भी रह गए हैरान

# चोरी में मिला इतना कुछ कि चोर को खुशी के मारे आ गया हार्ट अटैक

# मुंबई पुलिस की कोरोना को लेकर यह अनोखी पोस्ट हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com