यह होटल देने जा रहा बाघों के साथ रात बिताने का मौका, बिस्तर के बगल में रहेंगे घूमते
By: Ankur Wed, 26 Jan 2022 5:05:16
जब भी कभी जंगल सफारी पर जाते हैं और आपकी गाड़ी के पास बाघ या शेर आ जाते हैं तो पूरे शरीर में सिहरन दौड़ जाती हैं। ये जंगली जानवर किसी भी जान मिनटों में ले सकते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आप इन जानवरों के बीच सो रहे हो तो। ऐसा ही एक मौका देने जा रहा हैं एक होटल जो बाघों के साथ रात बिताने का मौका देने जा रहा हैं। हालांकि अभी तक होटल के इस खास कमरे को पर्यटकों के लिए खोला नहीं गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास कमरे में ठहरने का अनुभव एकदम खास होगा, क्योंकि आमतौर पर तो ऐसा होता नहीं है।
दरअसल, चीन के जियांशू प्रांत की नैनटोंग सिटी में जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक होटल बनाया गया है, जिसे सेंडी ट्राइब ट्री-हाउस होटल के नाम से जाना जाता है। यहीं पर एक खास कमरा बनाया गया है, जहां ठहरने वाले लोगों के बिस्तर के बगल में रातभर बाघ घूमते दिखाई देंगे, नकली नहीं बल्कि एकदम असली बाघ। 1 फरवरी को इसे खोलने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि चीन में इसी दिन से ‘ईयर ऑफ टाइगर्स’ की शुरुआत हो रही है।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल का वह खास कमरा सफेद बाघों की गुफा से एकदम सटा हुआ है। हालांकि होटल स्टाफ का कहना है कि इस कमरे में ठहरने में किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे पूरी तरह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कमरे में एक पारदर्शी दीवार जरूर लगी है, लेकिन वह बुलेटप्रूफ कांच से बनाई गई है, जिसमें एक धमाके को भी सह लेने की शक्ति है। ऐसे में बाघ अगर शीशा तोड़ना भी चाहें तो वो नहीं तोड़ सकते, यानी यहां ठहरने वाले लोग एकदम सुरक्षित रहेंगे।
ये भी पढ़े :
# पोता-पोती की जिद पर दादा ने बना डाला भारत-पाक बॉर्डर से 13 किमी दूर रेतीले धोरों में तिरंगा
# भारतीय मानक ब्यूरो में निकली 90,000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी जानकारी
# भारतीय सेना में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, सैलेरी मिलेगी 250000 रूपये प्रतिमाह