VIP नंबर प्लेट का क्रेज, स्कूटी खरीदने के लिए इस शख्स ने खर्च कर दिए 16.15 लाख रुपये

By: Pinki Mon, 18 Apr 2022 1:26:19

VIP नंबर प्लेट का क्रेज, स्कूटी खरीदने के लिए इस शख्स ने खर्च कर दिए 16.15 लाख रुपये

चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ने 71,000 रुपये की स्कूटी के लिए कुल 16.15 लाख रुपये खर्च कर दिए। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि उसको एक स्कूटी के लिए इतनी कीमत चुकानी पड़ी। बात ये है कि व्यक्ति ने 71,000 रुपये में खरीदी Honda Activa के नंबर के लिए 15.44 लाख रुपये खर्च कर दिए। इस तरह इस शख्स को स्कूटी 16.15 लाख रुपये की पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूटी के नंबर प्लेट के लिए लाखों रुपये खर्च करने वाले व्यक्ति का नाम बृज मोहन है। वह सेक्टर 23 में रहते हैं और एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं। उन्होंने CH01-CJ-0001 नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च की है। फैंसी नंबर की नीलामी के दौरान CH01-CJ-0001 सबसे अधिक 15.44 लाख रुपये में बिका जबकि इसके लिए लिए रिजर्व प्राइस महज 50,000 रुपये थी। वहीं, CH-01-CJ-002 नंबर 5.4 लाख रुपये में बिका। CH-01- CJ-007 की नीलामी 4.4 लाख रुपये जबकि CH-01- CJ-003 नंबर की नीलामी 4.2 लाख रुपये में हुई।

आपको बता दे, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (State Transport Authority) हर सीरीज में 0001 से 9999 के बीच कई नंबर को VIP नंबर के रूप में चिह्नित करते हैं। ये नंबर आम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के जरिए नहीं मिलते हैं। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सभी अवेलेबल वीआईपी नंबर की लिस्ट जारी करते हैं और लोग इन नंबरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# श्रेडर मशीन के अंदर डाल दी पूरी की पूरी मोटरसाइकल, नहीं बचा एक भी तिनका, देखे वीडियो

# अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड! ये है दुनिया की 'सबसे बड़े मुंह वाली महिला'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com