मेडिकल इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, जीवित व्यक्ति ने किया अंगदान
By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Apr 2021 12:12:13
जापान में डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस से पीड़ित महिला के फेफड़ों का सफल ट्रांसप्लांट किया है। यहां सबसे खास बात यह है कि महिला को दो जीवित लोगों के फेफड़े के हिस्से दिए गए हैं। दोनों डोनर महिला का बेटा और पति है। चिकित्सकों ने दावा किया है कि महिला जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। सर्जरी का हिस्सा रहे डॉक्टर हिरोशी डेट बताते हैं कि इस सर्जरी के जरिए उन्होंने दुनिया को बताने की कोशिश की है कि जीवित डोनर्स से ट्रांसप्लांट भी एक नया ऑप्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के बेटे ने दाएं फेफड़े के सेगमेंट्स दिए हैं। जबकि, पति ने बाएं हिस्से के जरिए मदद की है।
क्योटो यूनिवर्सिटी अस्पताल में करीब 11 घंटों तक चली इस सर्जरी में 30 लोग शामिल थे। फिलहाल महिला, उसके पति और बेटे की हालत स्थिर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि महिला को 2 महीने बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि, नए विकल्प के बाद भी इस तरह की सर्जरी काफी कठिन होती है। दरअसल, अंगदान के लिए डोनर को 13 मेडिकल शर्तों को पूरा करना होता है।
ये भी पढ़े :
# जब सुपरमार्केट में घुस गई विशालकाय छिपकली, फिर जो हुआ देख लोगों के उड़े होश, देखे वीडियो
# लॉकडाउन कर्फ्यू तोड़ने की मिली ऐसी सजा कि निकल गई शख्स की जान, पानी लेने के लिए निकला था बाहर
# धूप में बैठे कबूतर के साथ बच्चे ने बालकनी से किया कुछ ऐसा, वीडियो दिल जीत लेगा आपका