नदी में डूबते शख्स को हाथी के बच्चे ने बचाया, वीडियो जीत लेगा आपका दिल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 July 2022 3:31:49

नदी में डूबते शख्स को हाथी के बच्चे ने बचाया,  वीडियो जीत लेगा आपका दिल

सोशल मीडिया पर इंसानों द्वारा जानवर की जान बचाने के कई वीडियो आपने देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि जब इंसान की जान मुश्किल में हो और एक जानवर खुद की जान पर खेलकर उसको बचाने आगे आया। शायद नहीं देखा होगा लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए है उसमें आपको कुछ ऐसा ही देखेंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक आदमी नदी में डूबता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ नदी के किनारे कुछ हाथी नजर आ रहे हैं। तभी एक हाथी का बच्चा बिना कुछ सोचे ही नदी में कूद पड़ता है और बचाने के लिए पूरी जान लगा देता है। हाथी बिना किसी डर के इंसान को बचाने के लिए दौड़ा चला आता है। आखिर में वह शख्स को अपनी सूंड़ से पकड़ लेता है और घसीटकर किनारे तक ले आता है। @BenGoldsmith नाम के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसे अब तक 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, 9000 से ज्यादा बार लाइक भी किया जा चुका हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com