- Hindi News/
- Weird Story/
- Weird Story Dudhsagar Waterfall Wonderful Video Shared By Indian Railway 180953
रेलवे ने शेयर किया दूधसागर झरने के बीच निकलती ट्रेन का यह रोमांचक वीडियो, देखें यहां
By: Ankur Tue, 12 Oct 2021 2:03 PM
भारतीय रेल का नेटवर्क बहुत बड़ा हैं जहां पूरे देशभर को रेल जोड़ने का काम करती हैं और ऐसे इलाकों से होकर ट्रेन गुजरती हैं जो सोच से भी परे हैं। ट्रेन कई ऐसे इलाकों से भी निकलती हैं जहां प्राकृतिक नज़ारे और झरने देखने को मिलते हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं जिसमें ट्रेन भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत झरने दूधसागर से होकर गुजर रही हैं।
इस वीडियो में प्रकृति और रेल यात्रा का एक अद्भुद नजारा दिख रहा है। इस वीडियो को रेल मंत्रालय की तरफ से शेयर किया गया है। रेलवे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पश्चिमी घाट में स्थित दूधसागर स्वर्ग है। गोवा और बेंगलुरु को जोड़ने वाली रेल लाइन से इस नजारे को देखा जा सकता है। मंत्रालय की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा कि झरने से मंडोवी नदी का पानी गिर रहा है जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है। वीडियो में दूधसागर झरने में दूध की तरह सफेद पानी तेजी से गिरता दिख रहा है। मानसून के दौरान झरने में पानी का बहाव तेज हो जाता है।
ये भी पढ़े :
# दो महिलाओं के बीच छिड़ी जंग, पहले फेंका कूड़ा फिर एक-दूसरे पर फेंकने लगे कीचड़; वीडियो वायरल
# एक चुटकी नहीं मुट्ठीभर सिंदूर से दूल्हे ने भरी दुल्हन की मांग, देखे ये चौकाने वाला वीडियो
# जयपुर : शातिरों ने बैंक से ही कर डाली साइबर ठगी, कंपनी का लेटरहैड-साइन चुरा खातों में डलवाए 49 लाख