कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक हाथी हैंडपंप चलाकर पानी पी रहा था। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक गाय का है। इस वायरल वीडियो में गाय खुद ही नल खोलकर पानी पी रही है फिर पानी के बाद वो नल को बंद भी कर देती है। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं।
What, I’m thirsty Bob. pic.twitter.com/gwPHB5ALxh
— Jamie Gnuman197... (@Jamie24272184) October 9, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @Jamie24272184 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाय नल के पास खड़े होकर पहले टोटी को अपनी सींग से खोलती है। फिर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाती है और फिर वो अपनी सींग से नल की टोंटी को बंद भी कर देती है। तो देखा आपने कि ये गाय भी कितनी समझदार है, इस भी पता है कि पानी की बर्बादी करना अच्छी बात नहीं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।