इस प्रधानमंत्री के पास हैं ऐसा कार कलेक्शन जिन्हें बेचकर खरीद सकता हैं कई देश!

By: Ankur Tue, 25 Jan 2022 5:51:45

इस प्रधानमंत्री के पास हैं ऐसा कार कलेक्शन जिन्हें बेचकर खरीद सकता हैं कई देश!

किसी देश का प्रधानमंत्री उस देश का कर्ताधर्ता माना जाता हैं जिसके द्वारा लिए गए फैसले बहुत महत्वपुर्ण होते हैं। जिस अनुसार यह पद हैं उसी अनुसार इसका महत्व भी बहुत हैं और वह अपने बारे में ना सोचकर प्रजा के बारे में सोचता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गाड़ियों का इतना शौक हैं कि उसके कलेक्शन में एक ऐसे एक बेशुमार गाडियां हैं जिन्हें बेचकर वो कई देशों को खरीदने की ताकत भी रखता हैं। हम बात कर रहे हैं ब्रुनेई के मौजूदा प्रधानमंत्री और सुल्तान हस्सनल बोल्किअह की जिनके पास 2000 कारों का कलेक्शन है।

ब्रुनेई के प्रधानमंत्री हस्सनल बोल्किअह को महंगी कारों का बहुत शौक है। हस्सनल के पास चार खरब से ज्यादा कीमत की दो हजार कारें उनके गैराज में खड़ी हैं। ये कोई साधारण गाड़ियां नहीं है। गैराज में खड़ी एक गाड़ी को भी खरीदने के लिए आम इंसान को सौ बार सोचना पड़ेगा। हस्सनल बोल्किअह के पास 600 रॉल्स रॉयस, 570 मर्सिडीज बेंज, 450 फेरारी और करीब 380 बेंटलेस जैसी कारें हैं। इसके अलावा भी कई अन्य कार पीएम के कारों के कलेक्शन का हिस्सा हैं। बात अगर हस्सनल बोल्किअह के कुल संपत्ति की करें तो इनके पास 13 बिलियन यूरो यानी 13 खरब 12 अरब 13 करोड़ 97 लाख 5 हजार 5 सौ के करीब रुपए हैं। इस संपत्ति में 4 खरब रुपए इनकी कारों की कीमत है।

वहीं इस पीएम के रिश्तेदार दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर फैक बोल्किअह भी इनदिनों चर्चा में हैं। ब्रुनेई के पीएम फैक के रिश्ते में अंकल लगते हैं। फैक ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से की है और अभी वो ब्रुनेई के अंडर 19 और अंडर 23 फुटबॉल टीम में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैक के पिता एक प्लेब्वॉय के तौर पर जाने जाते हैं। ये दुनिया में सबसे ज्यादा कैश रखने वाले इंसान थे। अगर ये कहें कि ये पूरा खानदान ही पैसों से भरा हुआ है तो गलत नहीं होगा।

ये भी पढ़े :

# अनबटन व्हाइट sheer शर्ट, ब्लू बिकिनी टॉप और हाई राइज बॉटम में कैटरिना कैफ, फैंस बोले - फायर

# अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' से होगा राजामौली का सामना, RRR की रिलीज डेट आई सामने

# कूड़ेदान में ना फेंके अदरक के छिलके, इन 5 तरीकों से करें इसका इस्तेमाल

# इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए बनाए खाना, बने रहेंगे सब्जियों के पोषक तत्व

# इन वजहों से शादी के कई साल बीतने के बावजूद अलग हो जाते हैं पति-पत्नी, जानें इनके बारे में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com