कपल ने अपने बच्चे का रख डाला ऐसा नाम कि सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा!
By: Ankur Mundra Mon, 05 Sept 2022 5:33:17
जब भी कभी कोई कपल पेरेंट्स बनता हैं तो अपने बच्चे के नाम को लेकर बहुत सोच-विचार करता हैं। कई दिनों तक सोचने के बाद वे अपने बच्चे का कोई अच्छा और स्पेशल नाम रखते हैं। कई बार लोग किसी खाने-पीने की चीज पर भी बच्चों का नाम रख देते हैं। लेकिन इसका एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहां कपल ने अपने बच्चे का नाम ऐसा रखा कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यह मामला ब्रिटिश माता-पिता से जुड़ा हैं जिन्होंने अपने बच्चे का नाम भारतीय खाने 'पकौड़े' पर रख डाला। सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से फैली है और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं।
मिली जानकारी के तहत आयरलैंड में न्यूटाउनबे स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट कैप्टन टेबल ने बच्चे की तस्वीर बिल के साथ शेयर किया है। जी दरअसल इस रेस्टोरेंट ने फेसबुक के जरिए बताया कि यह ब्रिटिश दंपति उसके यहां बहुत बार आते हैं। उन्होंने अब अपने नवजात शिशु का नाम उनके रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले एक डिश के नाम पर रखा है। इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा, ''यदि आप सोच रहे हैं कि यह कौन सी डिश है, तो यह 'पकोड़े' के अलावा और कुछ नहीं है। वही 'पकोड़े' जिसे हम मानसून में चाय के साथ एन्जॉय करते हैं!''
आपको बता दें कि रेस्टोरेंट ने नवजात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है पकौड़ा! हम आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते!' जी दरअसल रेस्टोरेंट के मालिक ने एक बिल की रसीद भी शेयर की है। उसमें कुछ व्यंजनों के नाम थे, जिनमें 'पकौड़ा' भी है! फिलहाल सोशल मीडिया में लोग इसको लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं।