बिहार का अनोखा परिवार जहां सभी 22 सदस्यों के हाथ-पैरों में हैं 6 अंगुलियां
By: Ankur Mundra Wed, 05 Oct 2022 4:22:09
आमतौर पर सभी लोगों के हाथ-पैरों में 5-5 उंगलियां देखने को मिलती हैं। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके 6 उंगलियां होती हैं जैसे कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के। हांलाकि ऐसे कुछ ही लोग होते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको बिहार के एक ऐसे अनोखे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सभी सदस्यों के हाथ-पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं। फिलहाल 6 अंगुलियां वाले इस परिवार के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं और लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। इनकी फोटोज भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
जी दरअसल, इस परिवार के 22 सदस्यों के हाथों-पैरों में 6-6 अंगुलियां हैं। बताया गया है कि बिहार के गया में सुखाड़ी चौधरी परिवार के 22 सदस्यों की 24 अंगुलियां हैं। जी हाँ और इसी वजह से इस परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं। इस परिवार के लड़के-लड़कियों की शादी करने में भी परेशानी हो रही है।
केवल इतना ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों में भी 8 लोग ऐसे हैं जिनके हाथ-पैर में छह-छह अंगुलियां हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस परिवार में 6 अंगुलियों का इतिहास खानदान के परदादा सुखाड़ी चौधरी की दादी मानो देवी से शुरू हुआ था। जी दरअसल सबसे पहले मानो देवी के हाथों-पैरों में 24 अंगुलियां थीं और उसके बाद परिवार में सभी को 6 अंगुलियां होने लगीं।