महिला के खाते में अचानक आए 81 करोड़ रुपये, किया ऐसा काम कि होगी 20 साल की जेल
By: Ankur Mundra Tue, 04 Oct 2022 11:34:53
शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे अमीर बनने की चाहत ना हो। हर कोई ख्वाहिश रखता हैं कि उसे कहीं से करोड़ों रूपये मिल जाए जिससे वह अपनी जिंदगी आरामदायक बिता सकें। ऐसा एक अनोखा मामला सामने आया हैं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से जहां एक महिला के बैंक अकाउंट में अचानक कहीं से 81 करोड़ रुपये आ गए। आप को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच हैं। लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात यह हैं कि उस महिला ने इन रुपयों को खर्च कर डाला और इसकी बदौलत उसे 20 साल की जेल भी हो सकती हैं।
मामला यह हैं कि थेवामैनोगरी मैनिवेल नाम की महिला के खाते में गलती से अचानक ही 81 करोड़ रुपये आ गए। फिर क्या, उसे लगा कि उसकी तो लॉटरी लग गई और वो जमकर उन पैसों को उड़ाने लगी। उसने अपनी बहन के लिए न सिर्फ एक महल जैसा घर खरीदा, बल्कि उन पैसों को अपनी बेटी और बहन समेत कुल 6 लोगों में बांट भी दिया। पिछले हफ्ते ही इस मामले की सुनवाई विक्टोरियन सुप्रीम कोर्ट में हुई है, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि महिला को घर बेचकर पैसे चुकाने होंगे और साथ ही बाकी के पैसे भी उसे देने होंगे, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे 20 साल के लिए जेल की सजा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर की एक क्रिप्टो कंपनी से महिला के खाते में करीब 8 हजार रुपये आने थे, लेकिन कंपनी से गलती हो गई और उसने 8 हजार की जगह पर महिला के खाते में 81 करोड़ रुपये डाल दिए। हैरान करने वाली बात ये है कि कंपनी को अपनी इस गलती का पता करीब 7 महीने बाद चला, जब कंपनी ने ऑडिट किया। चूंकि महिला ने कंपनी की ओर से हुई इस गलती को लेकर उसे सूचित नहीं किया और धड़ाधड़ पैसे खर्च करने लगी, ऐसे में अब यह मामला कोर्ट में पहुंच चुका है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : बाइक स्टंट का यह दृश्य कर देगा आपको भी हैरान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला यह नजारा
# 15 साल की लड़की को हो गया 75 साल के शख्स से प्यार, 3 साल बाद कर ली शादी
# इस भेड़ की कीमत कर देगी आपको भी हैरान, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड!