एडजस्ट करने की यह कला दे रही दुर्घटना को बुलावा! एक ही बाइक पर बैठा 7 लोगों का परिवार, देखें VIDEO
By: Ankur Mundra Wed, 31 Aug 2022 11:43:23
भारतियों को अपने एडजस्ट करने के रवैये के लिए जाना जाता हैं जहां वे किसी भी परिस्थिति में ढ़लने को तैयार रहते हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला नजारा सामने आ रहा हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां एक 7 लोगों का परिवार बाइक पर खुद को इस तरह एडजस्ट कर रहा हैं जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा। इसे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जो बाइक थोड़ी देर पहले सिर्फ 2 लोगों के लिए काफी लग रही थी, उस पर 7 लोग कहां-कहां और कैसे-कैसे बैठ गए, इसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर supriyasahuias नाम के अकाउंट से शेयर किया है।
Speechless 😶 pic.twitter.com/O86UZTn4at
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने परिवार के साथ कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। वो खुद बाइक के साथ खड़ा है और नीचे 2 महिलाएं और 4 बच्चे मौजूद हैं। कुल 7 लोगों का परिवार एक ही बाइक पर सेट होने का प्लान बना रहा है और फिर शुरू हो जाती है जुगत। दो बच्चों को आगे पेट्रोल की टंकी पर बिठाया जाता है। बीच में खुद बाइक चलाने वाला बैठा है। पीछे एक महिला बैठती है और उसकी गोद में एक बच्चा सेट हो जाता है। फिर आखिर महिला किसी तरह दूसरे बच्चे को भी गोद में लेकर उसी सीट पर एडजस्ट हो जाती। वीडियो देखने वाले हैरान हैं कि ये कमाल कैसे हो गया?
वीडियो को करीब 15 लाख लोग देख चुके चुके हैं। वहीं इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये लोग जान की बाजी लगाकर रोड पर चल रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-ज़रा सी चूक हुई तो इन बच्चों का क्या होगा। ये वीडियो अपने आपमें एक्सीडेंट को निमंत्रण देने वाला ही है।
ये भी पढ़े :
# VIDEO : इस छोटे उस्ताद ने दिया टर्किश आइसक्रीम वाले दुकानदार को झटका!
# शख्स की अनोखी कला ने सभी को किया मंत्रमुग्ध, रेत के लड्डू से बना डाली भगवान गणेश की प्रतिमा