महिला को मटर का दाना खाने के लिए क्यों किए गए लाख रुपए ऑफर और उसने किया इंकार
By: Ankur Thu, 10 Mar 2022 10:49:08
अगर आपको कोई मटर जैसी चीज खाने के लिए लाख रुपए का ऑफर दें तो शायद ही कई होगा जो इसे मना करेगा। लेकिन सवाल उठता हैं कि आखिर कोई आपको मटर खाने के लिए लाख रूपये देगा क्यों? इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 25 साल की समर मोनरो को मटर खाने के लिए लाख रुपए ऑफर किए गए क्योंकि पिछले 22 साल से उसने फल या सब्जी का एक टुकड़ा भी मुंह में नहीं डाला है। हांलाकि महिला ने इस ऑफर को लेने से इंकार कर दिया। जब समर तीन साल की थी, तबसे उसे वेज खाने से नफरत हो गई थी। समर को उसकी मां ने जबरदस्ती मैश पोटैटो खिलाने की कोशिश की थी। इसके बाद से उसने कभी भी किसी फल या सब्जी को नहीं चखा।
समर की डाइट में चिकन नगेट्स, चिप्स और क्रिस्प्स शामिल है। अपनी इस अजीबोगरीबी डाइट को सुधारने के लिए समर ने कई थेरेपी का सहारा लिया। इसमें पता चला कि समर को रेस्ट्रिक्टिव फूड इंटेक डिसऑर्डर है। वेज खाने को देखते ही उसे उलटी जैसा महसूस होने लगता है। हाल ही में समर को सिर्फ एक मटर का दाना निगलने के बदले एक लाख रुपए ऑफर किए गए थे। लेकिन समर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। समर ने बताया कि उसने बीते 22 साल से फल या सब्जी नहीं खाई है। उसे तो इनका टेस्ट भी याद नहीं है। उसने एक बार सेब खाने की कोशिश की थी लेकिन नाकामयाब हो गई थी।
अपने इस अजीबोगरीब फ़ूड हैबिट के बारे में डिटेल देते हुए समर ने कहा कि जब भी वो फल या सब्जी खाने की कोशिश करती है उसकी बॉडी खाने को ठुकरा देती है। हालांकि, चिकन या चिप्स खाने में उसे कोई तकलीफ या दिक्कत नहीं होती। इसे वो आराम से निगल लेती है। लेकिन फल या सब्जियां होंठ से लगाते ही उसे उबकाई आने लगती है। अब समर अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर देती है। लंच में चिप्स खाती है और डिनर में चिकन नगेसट्स खाना उसे काफी पसंद है।
ये भी पढ़े :
# अनोखा मामला जिसमे पति का हुआ बंटवारा, 3-3 दिन दोनों पत्नियों जबकि 1 दिन रहेगा माता-पिता के साथ
# खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में लड़की ने कर डाला होंठों का बुरा हाल, बंदरिया बुलाने लगे लोग
# VIDEO : 'रसोड़े में कौन था' के बाद अब 'छोरी पटाता है' के वीडियो ने मचाया तहलका, देखें यहां