फ्लिपकार्ट की बिग सेल में मोबाइल यूजर्स को मिल रहे शानदार ऑफर, Vivo T3 Ultra और Motorola Edge 50 Neo कम कीमत पर उपलब्ध
By: Rajesh Bhagtani Fri, 03 Jan 2025 12:17:22
मोबाइल यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट की बिग सेल नया स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस सेल में मोबाइल यूजर्स के लिए दो जबरदस्त आफर हैं। फ्लिपकार्ट की बिग सेल में Vivo T3 Ultra और Motorola Edge 50 Neo पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट की इस जबर्दस्त डील में आप इन फोन को 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ऑफर में इन फोन को कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। 5 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप इन फोन की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।
Vivo T3 Ultra
फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये है। सेल में यह फोन 3 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 30,500 रुपये तक कम कर सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट पर काम करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 50 Neo
फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की सेल में यह फोन 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को इस फोन पर भी 5 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 19,750 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे रही है। फोन की खास बात है कि इसे कंपनी 5 सॉफ्टवेयर अपडेट देने वाली है।