JSW MG मोटर इंडिया ने आज शाइन और सेलेक्ट वेरिएंट के लिए नए फीचर्स के साथ 9,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर Astor 2025 लॉन्च किया। मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में आधारित, MG Astor का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइडर, टाटा कर्व, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन से है।
एस्टर 2025 के शाइन वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जो इसे इस सेगमेंट में यह सुविधा देने वाला सबसे किफायती मॉडल बनाता है। इसमें अब छह स्पीकर भी दिए गए हैं। सेलेक्ट वेरिएंट में छह एयरबैग और आइवरी लेदरेट सीटें दी गई हैं।
MG Astor में दो इंजन विकल्प हैं - 1.5-लीटर NA पेट्रोल (110PS और 144Nm) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS और 220Nm)। NA पेट्रोल यूनिट में 5-स्पीड MT और CVT विकल्प मिलते हैं, जबकि टर्बो पेट्रोल यूनिट में केवल 6-स्पीड AT है।
वाहन में स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो संस्करण उपलब्ध हैं।
गाड़ियों की कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से हैं। इनकी शुरूआती कीमत 9,99,800 रुपये से लेकर 17,55,800 रुपये तक है।
टॉप-स्पेक एस्टोर 2025 फ्रंट-रो वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, आई-स्मार्ट 2.0, 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, जियो वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, डिजिटल की, पर्सनल एआई असिस्टेंट, 14 एडीएएस लेवल 2, 50 सेफ्टी फीचर्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से भरी हुई है।