पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ नई-नई साजिशें रच रहा है। पहले उसने सीमा पार से आतंकियों को भेजा, फिर ड्रोन के ज़रिए हमले करवाए और अब उसने इंटरनेट को हथियार बनाकर एक नई साइबर जंग छेड़ दी है। अब पाकिस्तान खतरनाक वायरस का सहारा लेकर भारत पर साइबर अटैक की तैयारी में जुटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'Dance of the Hillary' नामक एक खतरनाक मैलवेयर को एक फाइल के रूप में सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है, जिससे भारत के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की योजना है।
अगर आपको व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या ईमेल पर कोई भी अज्ञात फाइल प्राप्त होती है, तो उस पर क्लिक करने से बचें। यह एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए बड़ा खतरा बन सकती है। इस फाइल के जरिए आपके डिवाइस में मैलवेयर पहुंच सकता है जो आपकी व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी चुरा सकता है।
Dance of the Hillary क्या है?
‘Dance of the Hillary’ एक बेहद खतरनाक मैलवेयर है जिसे वीडियो फाइल या डॉक्युमेंट फॉर्मेट में फैलाया जा रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार अगर यह वायरस आपके डिवाइस में प्रवेश कर जाए, तो यह तुरंत सक्रिय होकर आपके डेटा को चुरा सकता है। यह वायरस प्रायः ‘tasksche.exe’ नाम की फाइल के रूप में सामने आता है। इस फाइल पर क्लिक करना भारी नुकसान दे सकता है।
Malware Attack से बचने के उपाय:
- एक मजबूत और अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
- अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
- किसी भी संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
- मजबूत और यूनिक पासवर्ड का उपयोग करें।
- ऐप डाउनलोड करते समय अधिक सतर्क रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही डाउनलोड करें।
साइबर अपराध होने पर क्या करें?
अगर गलती से आपने किसी संदिग्ध फाइल पर क्लिक कर दिया है और उससे आपको कोई नुकसान हुआ है, तो घबराएं नहीं। तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और विस्तार से पूरी घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराएं। आपकी सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।