नई दिल्ली। दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए नया अनुभव लेकर आने की तैयारी में है। जहां हाल ही में कंपनी ने स्टेटस में म्यूजिक नोट्स जोड़ने का फीचर लॉन्च किया था, वहीं अब एक और बड़ी अपडेट जल्द ही स्टेटस सेक्शन में देखने को मिल सकती है।
व्हाट्सएप पर जल्द ही यूज़र्स को लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलने जा रही है। अब तक स्टेटस पर एक मिनट तक का ही वीडियो डाला जा सकता था, लेकिन आने वाले अपडेट के बाद 90 सेकेंड (डेढ़ मिनट) तक का वीडियो स्टेटस में जोड़ा जा सकेगा। यह नया फीचर खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो स्टेटस का इस्तेमाल अक्सर वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं।
बीटा टेस्टिंग में नजर आया नया फीचर
WABetaInfo, जो व्हाट्सएप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाला एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है, ने इस अपडेट की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और इसके कुछ स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं, जो स्टेटस वीडियो की लंबाई में इस बदलाव की पुष्टि करते हैं।
हालांकि फिलहाल यह सुविधा टेस्टिंग फेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही आम यूज़र्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए सरकार की चेतावनी
इसी बीच भारत सरकार ने व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है। CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) के मुताबिक, जो लोग व्हाट्सएप का डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकारी एजेंसी ने इस संबंध में हाई-सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है और यूज़र्स को सलाह दी है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या एक्टिविटी से सतर्क रहें।
क्यों खास है यह अपडेट?
यह नया अपडेट न सिर्फ व्हाट्सएप स्टेटस को ज्यादा इंटरएक्टिव बनाएगा, बल्कि वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स और बिज़नेस यूज़र्स को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा। इससे व्यक्तिगत और प्रोफेशनल संवाद दोनों और प्रभावशाली हो सकेंगे।