
उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक पति के साथ उसकी दूसरी पत्नी ने न सिर्फ भयानक हमला किया बल्कि उसकी निजता को भी भंग करते हुए प्राइवेट पार्ट काट दिया। साथ ही पति के शरीर पर चाकू के कई वार किए गए। घटना के बाद घायल पति को अस्पताल ले जाया गया, जबकि आरोपी पत्नी फरार हो गई। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव की है, जहां रहने वाला अंसार अली दो शादियां करने के कारण घरेलू विवादों का शिकार था।
दूसरी पत्नी नजनी ने पति को खिलाई नशीली दवा और किया हमला
अंसार अली के घर में दो पत्नियों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। खासतौर पर दूसरी पत्नी नजनी और अंसार के बीच अनबन लगातार बढ़ती जा रही थी। नजनी बार-बार पति को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। अंततः थक हार कर उसने एक खौफनाक कदम उठाया। नजनी ने अपने पति को पहले नशीली दवा खिलाई, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद उसने चाकू से अंसार के शरीर पर कई वार किए और प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला। इस जघन्य वारदात के बाद नजनी मौके से फरार हो गई।
हमले के बाद पति की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा उपचार
इस दर्दनाक हमले के बाद अंसार अली की स्थिति बेहद गंभीर है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे रायबरेली के एम्स रेफर कर दिया गया है। अंसार के भाई ने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो नजनी भागते हुए दिखी। घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा कि अंसार खून से लथपथ पड़ा था। तुरंत ही परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शुरू की जांच
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जगदीशपुर थाना के प्रभारी राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और घटना की गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि विवाद की जड़ दोनों पत्नियों के बीच चल रहे तनाव और पारिवारिक कलह को माना जा रहा है, जिसने इस गंभीर घटना को जन्म दिया।














