
राजस्थान हाई कोर्ट में आज 7 नए जजों की नियुक्ति की गई, जिससे राज्य के न्यायिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इन नवनियुक्त जजों को राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आर श्रीराम ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण के बाद अब राज्य की उच्च न्यायालय में कार्यरत जजों की कुल संख्या 43 हो गई है। यह पहली बार है जब इतने जज एक साथ काम करेंगे, और इससे पहले जुलाई 2023 में इस अदालत में 41 जज कार्यरत थे। हालांकि, हाई कोर्ट में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 50 है।
शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में केंद्र सरकार ने मंगलवार को सात नामों को मंजूरी दी, जिनमें से छह नाम अधिवक्ता कोटे से और एक नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से थे। राष्ट्रपति भवन से सभी जजों के नियुक्ति वारंट भी मंगलवार सुबह जारी किए गए थे।
इन नियुक्तियों को न्यायपालिका के लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाने और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को जज के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अधिवक्ता कोटे से जिन जजों की नियुक्ति हुई है, उनमें संदीप तनेजा, बिपिन गुप्ता, अनुरूप सिंघी, रवि चिरानिया, बलजिंदर सिंह संधू और संजीत पुरोहित शामिल हैं।
यह नियुक्ति राज्य में न्यायिक कार्यवाही में सुधार और नागरिकों को शीघ्र न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।














