
त्योहारी सीज़न में शुद्ध आहार और उपभोक्ता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। विराटनगर थाना पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने अलवर से जयपुर आ रही पिकअप को पकड़ा, जो नकली पनीर से भरी हुई थी। जांच में पता चला कि पिकअप में लगभग 1110 किलोग्राम मिलावटी पनीर रखा गया था, जिसे दुकानों पर 150 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाना था।
मिलावटी पनीर को मौके पर नष्ट किया गया
टीम ने पिकअप में रखे पनीर के सैंपल लेकर पूरे बैच को मौके पर ही नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कुछ दिन पहले पकड़ा गया 884 लीटर नकली घी
इससे पहले 23 सितंबर को सीएमएचओ जयपुर प्रथम की फूड सेफ्टी टीम ने चांदपोल बाज़ार स्थित अग्रवाल रोड लाइंस पर छापेमारी करते हुए 884 लीटर नकली घी सीज किया था। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पैकिंग पर संदेह होने पर पूरे स्टॉक की जांच की गई।
इस दौरान सरस, कृष्णा, लोटस और गोरस ब्रांड के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया गया। सभी प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों को मौके पर नकली बताया। जांच में टीम ने कुल 6 नमूने अलग किए और संदेह के चलते 884 लीटर घी सीज किया। यह घी नावा, कुचामन, परबतसर, मकराना और अन्य क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजा जाना था।
अगली कार्रवाई और सतर्कता
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। त्योहारी सीज़न में उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे छापों और निरीक्षणों को बढ़ाया जाएगा, ताकि लोग शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री का उपयोग कर सकें।














