
जयपुर: राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए देर रात राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद जारी हुई इस नई सूची में पहले जारी किए गए कई तबादला आदेशों को भी निरस्त कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए पदस्थापन स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
कई दिनों से गृह विभाग में इस सूची पर उच्च स्तर पर चर्चा चल रही थी। इस बार तबादलों का दायरा काफी व्यापक रहा, जिसके तहत जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, करौली, अलवर, दौसा, डूंगरपुर समेत कई जिलों और रेंजों में अदला-बदली की गई है। साथ ही महिला अपराध अनुसंधान सेल, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम, प्रोटोकॉल, अभय कमांड सेंटर, लीव रिजर्व तथा अन्य विशेष इकाइयों में भी नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मुख्य तबादलों की सूची
विनोद कुमार सीपा – अतिरिक्त एसपी, लालसोट (दौसा)
चक्रवर्ती सिंह राठौड़ – अतिरिक्त एसपी, बीकानेर शहर
शोराज मीणा – अतिरिक्त एसपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल, झालावाड़
राजेश शर्मा – अतिरिक्त एसपी, महिला अपराध अनुसंधान सेल पूर्व, जयपुर कमिश्नरेट
रणवीर सिंह मीणा – अतिरिक्त एसपी, शाहपुरा (जयपुर)
सौरभ तिवारी – अतिरिक्त एसपी, लीव रिजर्व, बीकानेर रेंज
दिनेश अग्रवाल – अतिरिक्त एसपी, लीव रिजर्व, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर
नरेंद्र चौधरी – अतिरिक्त एसपी, अभय कमांड कंट्रोल सेंटर, जोधपुर
राजेश मील – अतिरिक्त एसपी, केकड़ी
जया सिंह – अतिरिक्त एसपी, खैरथल-तिजारा
दुर्गाराम चौधरी – अतिरिक्त एसपी, अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर रेंज
शालिनी राज – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात), जोधपुर
सुरेश खींची – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नीमराना
संजय शर्मा – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी, जयपुर
मुकेश सांखला – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
अब्दुल अहद खान – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल, जयपुर
जिनेंद्र जैन – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिस्कॉम, जयपुर
संजीव कुमार – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, परामर्श एवं सहायता केंद्र, जयपुर
देवेंद्र शर्मा – कमांडेंट, सातवीं बटालियन आरएसी, भरतपुर
प्रभु लाल – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, बाड़मेर
भंवरलाल – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सेल, श्रीगंगानगर
कैलाश सिंह सांदू – कमांडेंट, पीएमडीएस, बीकानेर
गोपाल सिंह भाटी – कमांडेंट, आरपीटीसी, जोधपुर
स्वाति शर्मा – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस, उदयपुर
ज्ञानचंद – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, भरतपुर रेंज
राजवीर सिंह चंपावत – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, इंटेलिजेंस सुरक्षा प्रोटोकॉल, जोधपुर














