
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की खूबसूरत लेकिन संवेदनशील सैंज घाटी में बादल फटने के बाद एक डरावना और दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। जीवा नाले में अचानक आए सैलाब ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। सायरन बज उठे, लोगों में दहशत फैल गई। हर कोई सुरक्षित स्थान की ओर भागता नजर आया। प्रशासन अलर्ट पर है और मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
बाढ़ में बह गईं पांच गाड़ियां, क्षतिग्रस्त हुए घर और सड़कें
सूचना के अनुसार, बादल फटने से जीवा नाले में तेज सैलाब आ गया, जिससे कम से कम पांच गाड़ियां पानी में बह गईं। कई मकानों और सड़क किनारे बने ढांचों को भी नुकसान पहुंचा है। सैंज बाजार और आसपास के इलाकों को विशेष तौर पर खतरा बताया गया है। एक हाइड्रो प्रोजेक्ट का शेड और सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है। गनीमत रही कि अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।
#WATCH | हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में बादल फटने के बाद अचानक आए सैलाब का खौफनाक मंजर सामने आया है। बादल फटने के बाद इलाके के जीवा नाले में ऐसा सैलाब आया जिससे लोग दहशत में आ गए।#HimachalPradesh pic.twitter.com/OJvD5GEuRM
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 25, 2025
पार्वती नदी उफान पर, कई घरों में घुसा पानी
लगातार भारी बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। कुल्लू को जोड़ने वाला औट-लुहरी-सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। मणिकर्ण घाटी, सैंज और बंजार जैसे क्षेत्रों में घरों में पानी घुसने की खबरें हैं, जिससे लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है।
प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
जीवा नाले की बाढ़ ने एनएचपीसी के शेड को भी बहा दिया। कैंपर गाड़ी, स्कूटी और अन्य सामान बाढ़ की तेज धाराओं में समा गए। प्रशासन ने राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रखा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। निचले इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
तीर्थन घाटी में भी बादल फटने से तबाही, मकानों और गाड़ियों को नुकसान
सिर्फ सैंज ही नहीं, तीर्थन घाटी के हुरनगाड़ क्षेत्र में भी बादल फटने की घटना से दो गाड़ियां बह गईं और दो मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासनिक अधिकारी और टीमें मौके पर पहुंच रही हैं और हालात को काबू में लाने की कोशिश जारी है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अलर्ट रहें
मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 जून तक हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 28 जून से 1 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अगले 24 घंटे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और शिमला जिलों में येलो अलर्ट है।














