
हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले के चुराह उपमंडल में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तीसा के पास चनवास क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल और बचाव कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। फिलहाल मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी स्थानीय निवासी हो सकते हैं। घटना की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा— "चंबा जिले के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति।"














