
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में गुरुवार देर रात एक भयावह हादसा सामने आया। चंडीगढ़ से बैजनाथ रूट पर चलने वाली CTU बस में रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई।
घटना मंडी रोड स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप के पास हुई, जहां सालों से भारी राज्यों की बसों को सड़क किनारे खड़ा करने की परंपरा रही है। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
इस घटना को और चिंताजनक बनाता है कि मात्र पांच दिन पहले इसी स्थान से महज 50 मीटर दूर एक मारुति कार में भी आग लग चुकी थी। यह घटनाएं स्थानीय लोगों और अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बन गई हैं।














