
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज बिहार में लोकतंत्र का पहला चरण चल रहा है और यह अवसर जनता के भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने वोट से लोकतंत्र को और मजबूत बनाएं।”
पीएम मोदी ने खासतौर पर पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरे युवा साथियों, यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है। जोश और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें।”
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लोगों से मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की और अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा — “पहले मतदान, फिर जलपान।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।














