World Cup 2023: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कोहली-श्रेयस के बाद शमी का धमाका

By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Nov 2023 10:39:05

World Cup 2023: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कोहली-श्रेयस के बाद शमी का धमाका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत के बीच बेहद रोमांचक टक्कर हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार 10वां मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। वानखेड़े स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से पराजित किया। इसके साथ टीम इंडिया ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मैनचेस्टर में हराकर उसे फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था।

मैच में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए।

शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके। दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया।

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com