छोटी उम्र, बड़ा कारनामा : शेफाली ने भारत के लिए रचा इतिहास, ओवरऑल इस मामले में 5वें स्थान पर
By: Rajesh Mathur Sun, 27 June 2021 8:29:24
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा इन दिनों किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोर रही हैं। आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही हैं। ब्रिस्टल में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में उतरने के साथ ही एक और रिकॉर्ड उनके खाते में जुड़ गया। यह शेफाली का पहला वनडे है और वे भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को मिलाकर सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। शेफाली की उम्र 17 साल 150 दिन की है।
पहले नंबर पर है अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान
वैसे ओवरऑल
बात करें तो शेफाली इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं। नं.1 पोजिशन पर
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं। मुजीब ने 17 साल 78 दिन की उम्र तक
तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय करिअर का आगाज कर लिया था। दूसरे नंबर पर
इंग्लैंड की विकेटकीपर सारा टेलर, तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस
पेरी और चौथे पर पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं।
शेफाली ने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में लगाई थी फिफ्टी
शेफाली
ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2019 में खेला था। वे 22 टी20 मैच में
हिस्सा ले चुकी हैं। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली शेफाली की
तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती है। उम्र के मामले में वे सचिन तेंदुलकर
की याद दिलाती हैं। सचिन ने 16 साल में पहला इंटरनेशनल मैच खेल लिया था।
शेफाली ने 11 दिन पहले ही डेब्यू टेस्ट खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ इस
एकमात्र टेस्ट की दोनों पारियों में शेफाली ने अर्धशतक जमाया। भारत के लिए
सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड रजनी वेणुगोपाल (15
साल 291 दिन) के नाम है।
ये भी पढ़े :
# रतन राजपूत जल्द करेंगी टीवी पर वापसी, कहा-अभिनव के साथ सगाई नहीं थी नौटंकी
# बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के सामने सुष्मिता सेन को फैन से मिला शादी का प्रपोजल! फिर हुआ ऐसा…
# लाखों में बिके आम बेचने वाली इस लड़की के 12 आम, कहानी दिल को छू जाने वाली