विराट कोहली ने अपनी सबसे फेवरेट जिम पार्टनर के साथ की एक्सरसाइज़, वीडियो में देखें कौन है वो?

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 May 2022 12:56:04

विराट कोहली ने अपनी सबसे फेवरेट जिम पार्टनर के साथ की एक्सरसाइज़, वीडियो में देखें कौन है वो?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ होने वाले आईपीएल मैच से पहले जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। इस बार उनके साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी दिखीं। विराट कोहली ने अपने वर्कआउट के वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए है। वीडियो में विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ जिम कर रहे हैं। किंग कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह अपनी सबसे फेवरेट जिम पार्टनर के साथ वापस आ गए हैं।

वीडियो में विराट कोहली वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा भी एक्सरसाइज़ कर रही हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में हैं।

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है, तब भी विराट कोहली ने अपनी वाइफ के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया था। विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमाया था, उस वक्त अनुष्का शर्मा स्टेडियम में ही मौजूद थीं।

अगर विराट कोहली की बात करें तो वह लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले मैच में जड़ी गई फिफ्टी ने उनका मनोबल जरूर बढ़ाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विराट कोहली ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 186 रन बनाए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com