टीम इंडिया ने किया सूपड़ा साफ, जानें क्या बोले मैन ऑफ द सीरीज रोहित, मैन ऑफ द मैच अक्षर और सेंटनर

By: Rajesh Mathur Mon, 22 Nov 2021 11:13:59

टीम इंडिया ने किया सूपड़ा साफ, जानें क्या बोले मैन ऑफ द सीरीज रोहित, मैन ऑफ द मैच अक्षर और सेंटनर

बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (9/3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने रविवार रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे व अंतिम मुकाबले में 73 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रोहित ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंद में 56 रन ठोके।

दूसरे ओपनर ईशान किशन ने छह चौके की मदद से 21 गेंद में 29 रन बनाए। वेंटकेश अय्यर ने 20, श्रेयस अय्यर ने 25, दीपक चाहर ने 21, हर्षल पटेल ने 18 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव (0) व विकेटकीपर ऋषभ पंत (4) फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट मिला। जवाब में कीवी टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर ही ढेर हो गई।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अर्धशतक जमाया। गुप्टिल ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से 36 गेंद में 51 रन बटोरे। टिम सीफर्ट ने 17 व फर्ग्युसन ने 14 रन की पारी खेली। अक्षर ने तीन, हर्षल ने दो और तीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर व चाहर ने 1-1 विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन के बगैर खेल रहा था। शुरुआती दो मैच में टिम साउदी ने कप्तानी की।


third t20 match,india,newzealand,kolkata,rohit sharma,axar patel,mitchell santner,sports news in hindi ,तीसरा टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, कोलकाता, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, मिशेल सेंटनर, हिन्दी में खेल समाचार

हर्षल पटेल और दीपक चाहर की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3-0 से सीरीज जीतने के बाद कहा कि आज हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं। अगर आप दुनियाभर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं। आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है। हर्षल पटेल जब हरियाणा के लिए खेलते हैं तो उनके लिए पारी का आगाज करते हैं। दीपक चाहर के बारे में हम जानते हैं कि उन्होंने श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी था। जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत दिलाने पर होता है। एक बार पिच की स्थिति जानने और परिस्थितियों को समझने के बाद आप जान जाते हो कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको क्या करने की जरूरत है। दो अर्धशतक की मदद से कुल 159 रन बनाने वाले रोहित को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।


third t20 match,india,newzealand,kolkata,rohit sharma,axar patel,mitchell santner,sports news in hindi ,तीसरा टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, कोलकाता, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, मिशेल सेंटनर, हिन्दी में खेल समाचार

अक्षर की नजर टेस्ट सीरीज पर, सेंटनर को खली विलियमसन की कमी

खब्बू स्पिनर अक्षर पटेल ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर ने कहा कि पहले जब मैच में मार पड़ती थी तो मैं और तेज गेंद डालने की कोशिश करता था। लेकिन जैसे-जैसे मैं खेलता गया उसके बाद मुझे अपनी गेंद की तेजी में बदलाव करने का वक्त मिला। मैं जब अभ्यास करता हूं तो मैं पेस में बदलाव करता हूं। मैं अब बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए मैंने गेंद टर्न भी की। इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया। अब मेरी निगाह टेस्ट सीरीज पर है।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिए क्रेडिट उन्हें जाता है। हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था। भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस सीरीज में दिखा। केन विलियमसन शानदार बल्लेबाज हैं, हमें उनकी कमी खली। अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है।

ये भी पढ़े :

# जैकलीन फर्नांडिस के इस हॉट लुक ने फैंस के उडाए होश, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने शेयर की तस्वीर

# OMG! अपनी भूख मिटाने के लिए जब जंगली हाथी ने महिला पर किया अटैक, वीडियो में देखे फिर क्या हुआ...

# पंजाबी स्वाद के लिए इस तरह बनाए क्रीमी दाल मखनी #Recipe

# बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाए ओट्स इडली, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# छोटे अंगूठे वाली लड़कियां नहीं समझी जाती भरोसे के लायक, जानें पैर की बनावट से लड़कियों का स्वभाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com