T20 WC : पाकिस्तान का जीत का ‘पंजा’, जानें क्या बोले बाबर-मलिक, कप्तान ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

By: RajeshM Mon, 08 Nov 2021 11:24:31

T20 WC : पाकिस्तान का जीत का ‘पंजा’, जानें क्या बोले बाबर-मलिक, कप्तान ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

पाकिस्तान ने रविवार रात शारजाह में टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने अपने पांचों मैच जीते और ग्रुप में टॉप पोजिशन पर रहा। दूसरा स्थान न्यूजीलैंड को मिला। अब 10 नवंबर को दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टक्कर इंग्लैंड और 11 नवंबर को अबु धाबी में दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ग्रुप 1 में इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर, स्कॉटलैंड ने अपने पांचों मैच गंवाए। स्कॉटलैंड ने पहले चरण में तीनों मैच जीते थे, जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ विजय भी शुमार है।

बहरहाल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम ने 47 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों की बदौलत 66 और मैन ऑफ द मैच शोएब मलिक ने 18 गेंद में छह चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन ठोके। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट लिए। जवाब में रिची बैरिंगटन (नाबाद 54 रन, 37 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) के अर्धशतक के बावजूद स्कॉटलैंड छह विकेट पर 117 रन ही बना सका। दो अन्य बल्लेबाज जार्ज मुन्से (17) और माइकल लीस्क (14) भी दोहरे अंक तक पहुंचे। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 14 रन देकर दो विकेट झटके जबकि शाहीन शाह आफरीदी, हैरिस रऊफ और हसन अली को 1-1 विकेट मिला।

t20 world cup,pakistan,scotland,babar azam,shoaib malik,pakistan vs scotland,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, बाबर आजम, शोएब मलिक, पाकिस्तान वि. स्कॉटलैंड, हिन्दी में खेल समाचार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी जारी रखेंगे लय : बाबर आजम

जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम एक यूनिट की तरह खेल रहे हैं और हर किसी को प्रत्येक खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हमारी योजना पहले बल्लेबाजी कर पावरप्ले का बढ़िया इस्तेमाल करने की थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। फिर मैंने हफीज और शोएब के साथ साझेदारी की। शोएब ने जिस तरह से पारी का अंत किया, उससे उनका अनुभव दिखता है जिसके लिए वे मशहूर हैं। हम जिस लय में हैं, उसे सेमीफाइनल में भी जारी रखते हुए खेलने का प्रयास करेंगे।

निश्चित रूप से दुबई सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है। खिलाड़ी के तौर पर जब आप दर्शकों के सामने खेलते हो जो आपके लिए चीयर करते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। मैन ऑफ द मैच शोएब मलिक ने कहा कि पिछले मुकाबलों में हमने देखा कि अगर हम शुरुआती विकेट नहीं गंवाएं तो अंत में बड़ा स्कोर बनाने का मौका रहता है। मैं अच्छी फॉर्म में हूं लेकिन निरंतर अच्छा करके टीम की मदद करना चाहता हूं। फिट महसूस कर रहा हूं। हमें सेमीफाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।


t20 world cup,pakistan,scotland,babar azam,shoaib malik,pakistan vs scotland,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, बाबर आजम, शोएब मलिक, पाकिस्तान वि. स्कॉटलैंड, हिन्दी में खेल समाचार

टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अर्धशतक बाबर के नाम

बाबर आजम ने अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। बाबर का इस टी20 विश्व कप में यह चौथी फिफ्टी है। वे विश्व कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 3-3 बार यह कमाल किया था। बाबर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। पांच मुकाबलों में उनके 66 की औसत से 264 रन हैं। इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने 2012 में 201 रन जुटाए थे। बाबर बतौर कप्तान एक टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले नामीबिया के गेरहार्ड इरैस्मस ने 2019 विश्व कप क्वालिफायर और विराट कोहली ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन बार 50 प्लस स्कोर बनाया था। बाबर का यह इस साल 19वां 50 प्लस स्कोर है और वे टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार यह कमाल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले कोहली सबसे आगे थे, जिन्होंने साल 2016 में 18 बार ऐसा किया था।

ये भी पढ़े :

# सोनीपत में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 11वीं की छात्रा की आंखों में डाला कांच, आरोपी फरार

# UP News: मिर्जापुर में एंबुलेंस को 12 किमी तक घसीटता ले गया ट्रक ड्राइवर, मरीज समेत दो लोगों की हुई मौत

# दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन भी जानलेवा हवा का कहर जारी, कई इलाकों में AQI 550 पार

# राजस्थान के SMS अस्पताल में 620 डेंगू रोगियों में से 50 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 13 हजार के पार

# आंखों के आस-पास का कालापन आपके लुक्स को कर रहा खराब, सिर्फ ये 7 उपाय अपनाने से होगा लाभ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com