विलियमसन-राशिद को लेकर पशोपेश में सनराइजर्स, अख्तर को राहत, कार्तिक ने कमिंस के लिए कही यह बात

By: Rajesh Mathur Sat, 27 Nov 2021 11:21:40

विलियमसन-राशिद को लेकर पशोपेश में सनराइजर्स, अख्तर को राहत, कार्तिक ने कमिंस के लिए कही यह बात

आईपीएल-14वें पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वह प्लेऑफ में नहीं पहुंची और लीग मैचों के बाद पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी। फ्रेंचाइजी ने सीजन के बीच में ही डेविड वार्नर से कप्तानी छीन केन विलियमसन को बागडोर सौंपी लेकिन वे भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके। अब सनराइजर्स मेगा ऑक्शन के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स विलियमसन और राशिद खान में से एक को रिटेन करने को लेकर पशोपेश में है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज माने जाते हैं। दूसरी ओर विलियमसन विश्व क्रिकेट के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। माना जा रहा है कि सनराइजर्स विलियमसन को बरकरार रख सकती है।

दरअसल नं.1 और नं.2 रिटेंशन के बीच सैलरी का अंतर 4 करोड़ रुपए है। अगर किसी फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, तो वेतन पर्स से पहले खिलाड़ी के लिए 16 करोड़, दूसरे के लिए 12 करोड़, तीसरे के लिए 8 करोड़ और चौथे के लिए 6 करोड़ रुपए कटेंगे। रिपोर्ट की मानें तो राशिद ऑक्शन पूल में शामिल होने के लिए तैयार होंगे और कई फ्रेंचाइजी उनकी सेवाओं को हासिल करना चाहेंगी। आईपीएल 2022 के नियमों के मुताबिक पहले से मौजूद आठ टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। उन्हें 30 नवंबर तक लिस्ट जारी करनी होगी। वे टीमें अधिकतम तीन भारतीय और अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।


sunrisers hyderabad,shoaib akhtar,dinesh karthik,ipl-15,kkr,pakistan,pat cummins,sports news in hindi ,सनराइजर्स हैदराबाद, शोएब अख्तर, दिनेश कार्तिक, आईपीएल-15, केकेआर, पाकिस्तान, पैट कमिंस, हिन्दी में खेल समाचार

पीटीवी ने अख्तर को भेजा था 10 करोड़ रुपए का नोटिस

पाकिस्तान के दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने अनुबंध के उल्लघंन के मामले में अख्तर को भेजा गया कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। अख्तर को 100 मिलियन (10 करोड़ रुपए) का मानहानि नोटिस भेजा गया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीवी के एक वकील ने लाहौर की एक अदालत को बताया कि दोनों पक्षों ने मतभेद सुलझा लिए हैं। पीटीवी मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। बाद में कोर्ट ने केस का निस्तारण कर दिया। आपको बता दें कि अख्तर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के मुकाबले से पहले दुबई में एक भारतीय टीवी चैनल में बतौर गेस्ट पहुंचे थे और इससे पाकिस्तानी चैनल ने बहुत नुकसान होने का दावा किया था।

चैनल ने साथ ही कहा था कि अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था, जिससे करार का उल्लंघन और पीटीवी को बड़ा नुकसान हुआ। चैनल ने अख्तर को नोटिस भेजा था। अख्तर एक डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। शो में राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल, सना मीर, सर विव रिचर्ड्स व डेविड गॉवर भी मौजूद थे। इस दौरान एंकर नौमान नियाज ने ऐसा कुछ कहा था, जिस पर अख्तर गुस्सा हो गए थे और उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था।


sunrisers hyderabad,shoaib akhtar,dinesh karthik,ipl-15,kkr,pakistan,pat cummins,sports news in hindi ,सनराइजर्स हैदराबाद, शोएब अख्तर, दिनेश कार्तिक, आईपीएल-15, केकेआर, पाकिस्तान, पैट कमिंस, हिन्दी में खेल समाचार

कमिंस बतौर कप्तान सफल हुए तो कंगारू टीम हो जाएगी अमीर : कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर पैट कमिंस कप्तान की भूमिका में सफल हुए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अमीर हो जाएगी। कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का 47वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। रे लिंडवॉल के बाद वे पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। कार्तिक ने क्रिकबज लाइव से बातचीत में बताया कि तेज गेंदबाजों को टीम का नेतृत्व करते समय किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कमिंस सही पसंद है। तेज गेंदबाज सफल कप्तान बन सकते हैं लेकिन यह कड़ी मेहनत का काम है क्योंकि उन्हें लंबे स्पेल गेंदबाजी करने की जरूरत होती है। तेज गेंदबाज को मैच में ज्यादा शामिल होने की जरूरत होती है। इसलिए हमने इतने सालों में ज्यादा तेज गेंदबाजों को कप्तान बनते नहीं देखा।

वसीम अकरम, वकार यूनुस, कर्टनी वॉल्श थे, लेकिन किसी ने भी बल्लेबाज या विकेटकीपर जैसी सफलता हासिल नहीं की। तेज गेंदबाजी और कप्तानी सबसे कठिन चीज है। कमिंस को ऑस्ट्रेलिया में लोग बहुत प्यार करते हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। अगर कमिंस कप्तान के रूप में सफल हुए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अमीर हो जाएगी। आपको बता दें कि कार्तिक और कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे। उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर टिम पेन ने एशेज सीरीज से ठीक पहले अश्लील संदेश भेजने के सार्वजनिक होने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

ये भी पढ़े :

# KMRL में निकली 40000 रूपये प्रतिमाह सैलेरी वाली नौकरी, 1 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन

# Photos: मौनी रॉय ने गार्डन में दिए खूबसूरत पोज़, तारा सुतारिया के इस बोल्ड अंदाज ने बढाया इंटरनेट का पारा

# रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी : जल्द ही जयपुर-भोपाल की 7 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा!

# कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, वैक्‍सीन के प्रभाव को भी खत्‍म कर देता है Omicron स्‍ट्रेन

# मिनटों में तैयार करें विंटर स्पेशल गाजर का अचार, सभी लेंगे इसका चटकारा #Recipe

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com