दूसरा T20 मैच : भारत ने जीती सीरीज, जानें क्या बोले रोहित, साउदी और मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल

By: Rajesh Mathur Sat, 20 Nov 2021 11:14:58

दूसरा T20 मैच : भारत ने जीती सीरीज, जानें क्या बोले रोहित, साउदी और मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल

रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) मैदान में शुक्रवार (19 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 16 गेंद पहले सात विकेट से हरा तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। भारत ने जयपुर में खेला गया पहला मैच पांच विकेट से जीता था। रांची में टीम इंडिया के सामने 154 रन का लक्ष्य था जो उसने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर 55 रन बनाए जिसमें एक चौका और पांच छक्के शामिल हैं। दूसरे ओपनर लोकेश राहुल ने 49 गेंद पर छह चौकों व दो छक्कों की बदौलत 65 रन ठोके। वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत ने नाबाद 12-12 रन का योगदान दिया।

पंत ने लगातार दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। जयपुर में भी पंत ने ही मैच विजेता चौका जड़ा था। न्यूजीलैंड के लिए तीनों विकेट कप्तान टिम साउदी ने झटके। इससे पहले रोहित ने एक बार फिर टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंद पर 34, मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंद पर 31, डेरिल मिशेल ने 28 गेंद पर 31, मार्क चैपमैन ने 17 गेंद पर 21, टिम सिफर्ट ने 15 गेंद पर 13 रन जुटाए। हर्षल पटेल ने दो तथा चार गेंदबाज दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

ranchi t20 match,india,newzealand,rohit sharma,tim southee,harshal patel,sports news in hindi ,रांची टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, टिम साउदी, हर्षल पटेल, हिन्दी में खेल समाचार

हम अपने स्पिनर्स की क्वालिटी जानते हैं : रोहित शर्मा

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। रोहित ने कहा कि बैंच स्ट्रेंथ भी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है और जो खिलाड़ी लगातार फील्ड पर हैं उन पर बेहतर करने का दबाव बना रखा है। बतौर कप्तान मेरे लिए महत्वपूर्ण ये है कि मैं उन्हें खुलकर अपना गेम खेलने की आजादी दूं। उनका भी टाइम आएगा। आज पूरी टीम के तरफ से शानदार प्रयास था। आज परिस्थितियां उतनी आसान नहीं थी, लेकिन जिस तरह से हमने खुद को इन परिस्थितियों में ढाला वह बहुत अच्छा था।

हम एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में न्यूजीलैंड की गुणवत्ता जानते हैं। हम अपने स्पिनरों की गुणवत्ता जानते हैं और हमेशा चीजों को अपने पक्ष में वापस खींच सकते हैं। यह एक युवा टीम है, बहुत से लोगों ने ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं। हर्षल ने कई बार बढ़िया प्रदर्शन किया है, कई वर्षों से वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। वे एक बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं।


ranchi t20 match,india,newzealand,rohit sharma,tim southee,harshal patel,sports news in hindi ,रांची टी20 मैच, भारत, न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, टिम साउदी, हर्षल पटेल, हिन्दी में खेल समाचार

कोलकाता मैच के लिए करेंगे समीक्षा : साउदी, हर्षल ने द्रविड़ के लिए कहा...

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम की कमान संभाल रहे टिम साउदी ने कहा कि पूरा क्रेडिट भारत को जाता है जिसने पूरे मैच में इतना शानदार प्रदर्शन किया। हम जानते थे कि ओस होगी और ऐसा दोनों टीमों के लिए ही था। हम जब पहुंचे तो मैच की शुरुआत से ही ओस थी। लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। हम समीक्षा करेंगे। हम परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश करेंगे। तीसरे मैच के लिए कोलकाता पहुंचकर ही देखेंगे।

आईपीएल-14 में आरसीबी टीम के लिए तगड़ा प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (25/2 विकेट) डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। हर्षल ने कहा कि देश के लिए खेलना सुखद अनुभव है। मैं इस खेल से प्यार करता हूं और किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य देश के लिए खेलना होता है। यह एक सम्मान है जिसे मैं हल्के में नहीं ले सकता। राहुल सर हमेशा मुझसे कहते हैं, जब आपकी तैयारी पूरी हो तो आप सिर्फ खेल का आनंद लें। घरेलू क्रिकेट में 9-10 साल बिताने और आईपीएल में बेहतर करने के बाद मैं यहां पहुंचा हूं जो संतोषजनक है।

ये भी पढ़े :

# कटरीना-विक्की की शादी में शिरकत करने तीन दिन पहले पहुंचेंगे रोहित शेट्‌टी-करण जौहर और कबीर खान, करेंगे टाइगर सफारी

# सर्दियों में जिंजर गार्लिक सूप के साथ करें सुबह की शुरुआत, मौसमी बीमारियों से मिलेगी राहत #Recipe

# ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मसालेदार दलिया, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# रसोई में इन 5 चीजों के खत्म होने से ही चली जाती हैं घर की बरकत, रखें हमेशा ध्यान

# शनिदेव को समर्पित हैं शनिवार का दिन, परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे ये उपाय

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com