ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, देहरादून से एयरलिफ्ट कर लाया गया मुंबई
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Jan 2023 4:28:35
सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेटर को आज देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका आगे का इलाज होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पंत का ट्रीटमेंट अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में होगा। डॉ पारदीवाला इससे पहले सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स का इलाज कर चुके हैं।
BCCI ने यह भी बताया है कि पंत के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाएगी। पंत की रिकवरी और इसके बाद रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पर बोर्ड की टीम नजर रखेगी। बता दे, 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में पंत को को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब BCCI की मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट करवाया है।