T20-ODI Series : भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, BCCI ने शेयर की फोटो, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा…

By: Rajesh Mathur Mon, 28 June 2021 8:24:29

T20-ODI Series : भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, BCCI ने शेयर की फोटो, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा…

मुंबई। शिखर धवन की कप्तानी में भारत की बी श्रेणी की टीम श्रीलंका रवाना हो गई है। दरअसल भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए हुए हैं। ऐसे में अनुभवी के बजाय ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका में 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। सीरीज का पहला वनडे 13 जुलाई को कोलंबो में होगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम की रवानगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। भारतीय टीम वहां क्वारंटीन रहने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।

टीम : शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, रितुराज गायकवाड़, के. गौतम, इशान किशन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कटल, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव।


द्रविड़ ने कहा, ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए…

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुने गये सभी युवाओं को खेलने का मौका मिल जाएगा। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि इस संक्षिप्त दौरे पर हमसे यह उम्मीद करना शायद अवास्तविक होगा कि हर किसी को मौका दिया जाए जिसमें तीन टी20 मैच और तीन वनडे हैं और चयनकर्ता भी वहां होंगे।


‘कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए टीम में करना चाहते हैं जगह पक्की’

इस टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो आगामी विश्व के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहते हैं और कुछ जगह बनाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि टीम में हर किसी का मुख्य लक्ष्य सीरीज जीतने की कोशिश करना है। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मौका मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि चयनकर्ताओं और प्रबंधन को अब तक अंदाजा हो गया होगा कि वे किस तरह की टीम चाहते हैं।

ये भी पढ़े :

# होल्डिंग ने कप्तान कोहली को दी यह सलाह, तो गावस्कर ने बल्लेबाजों में ऐसे जगाई उम्मीद!

# अक्षय ने जारी किया गाने का पोस्टर, नुपुर सेनन के साथ जम रही जोड़ी, इस दिन आएगा टीजर

# असिस्टेंट पदों पर यहां निकली नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑनलाइन

# दौसा : लगातार ऊपर जा रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, क्यूआर कोड भेज खाते से निकाले 97 हजार रुपए

# रेप केस में जमानत पर छूटे टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने तोड़ी चुप्पी! इस भावुक पोस्ट से बताई पीड़ा…

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com