India Vs Aus. Women T20: भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कर सकती है यह काम

By: Rajesh Bhagtani Tue, 09 Jan 2024 5:41:34

India Vs Aus. Women T20: भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कर सकती है यह काम

मुम्बई। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दोनों टीम शाम सात बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टकराएंगी। टॉस साढ़े छह बजे होगा। यह तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले टी20 में 9 विकेट जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का गोल्डन चांस है। भारत महिला टीम अगर तीसरा मैच जीत लेती है तो पहली बार घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज अपने नाम करेगी।

दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम 130/8 का स्कोर ही खड़ा कर सकी थी। छठे नंबर पर उतरीं दीप्ति शर्मा यदि 30 रन की पारी नहीं खेलतीं तो मेजबान टीम की हालत और खस्ता होती। भारतीय खेमे को आखिरी टी20 में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत से धूम-धड़ाके की उम्मीद होगी, जो दहाई का भी नहीं छू सकीं। हालांकि, भारत के गेंदबाज कंगारुओं के खिलाफ छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को पिछला मैच जीतने के लिए 19 ओवर तक संघर्ष करना पड़ा था।

इंडिया सक्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, मिन्नू मणि, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, मन्नत कश्यप, सायका इशाक, कनिका आहूजा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया सक्वॉड
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, जेस जोनासेन, किम गर्थ, फोबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, हीदर ग्राहम, अलाना किंग।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com