भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में हुए ये बदलाव, जानें-पाकिस्तान और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में पहले दिन का हाल

By: RajeshM Sat, 04 Dec 2021 8:57:50

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में हुए ये बदलाव, जानें-पाकिस्तान और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में पहले दिन का हाल

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब टी20 सीरीज नहीं होगी और टीम की रवानगी भी एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। दोनों बोर्ड ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमक्रॉन के आने के बाद इस दौरे को लेकर लग रही अटकलों पर विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की। अब तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका नए कार्यक्रम के अनुसार वेन्यू की घोषणा अगले 48 घंटे में करेगा। भारत को चार टी20 मैच भी खेलने थे जो अब बाद में होंगे। भारतीय टीम को पहले 9 दिसंबर को रवाना होना था, लेकिन अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।

इसका मतलब है कि पहला टेस्ट 17 दिसंबर से जोहानसबर्ग में नहीं हो सकेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की सालाना आम सभा (एजीएम) की बैठक के लिए हुई मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और सीएसए ने यह बयान दिया। शाह ने कहा कि दौरा नई तारीखों और कार्यक्रम के तहत होगा। सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। चार टी20 मैच बाद में खेल जाएंगे। दूसरी ओर, सीएसए ने कहा कि अब भारतीय टीम एक सप्ताह देरी से आएगी। दौरा कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का दौरा रद्द होने पर दक्षिण अफ्रीका को भारी आर्थिक नुकसान होता।


india,south africa,pakistan,bangladesh,virat kohli,bcci,sports news in hindi ,भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, विराट कोहली, बीसीसीआई, हिन्दी में खेल समाचार

दूसरा टेस्ट : खराब रोशनी के कारण लगभग दो सत्र का खेल ही हुआ

राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में शनिवार से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट की शुरुआत हुई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। खराब रोशनी के चलते आज पहले दिन मात्र 57 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टंप्स के समय तक दो विकेट 161 रन बना लिए थे। ओपनर आबिद अली ने 81 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। आबिद स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 50 गेंद पर 25 रन बनाए। बाबर 60 और अजहर अली 36 रन पर नाबाद थे। बाबर ने अपनी 99 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी ओर अजहर ने 112 गेंद पर चार चौके जमाए हैं। बांग्लादेश की ओर से दोनों विकेट तैजुल इस्लाम को मिले। तैजूल ने पहले टेस्ट में भी लाजवाब गेंदबाजी की थी। हालांकि पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में रात को सोने से पहले करे दूध के साथ गुड़ का सेवन, होंगे जबरदस्त फायदे

# मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही तय कर ली जीत! न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

# सोनू सूद ने रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश, दीपिका ने इस बात के लिए की रणवीर की तारीफ

# Bigg Boss-15 : करण-शमिता को सलमान पिलाएंगे तड़ी तो..., गौतम ने इस बात के लिए मेकर्स पर साधा निशाना

# रणवीर-आलिया ने लिया दिल्ली की सर्दी का मजा! आयुष्मान ने दिया ऐसा जवाब की कपिल भी हंस पड़े

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com