
गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने टी-ब्रेक तक 395 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। इस बढ़त के साथ ही टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने टीम की फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर अपनी चिंता जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके बल्लेबाज मार्को यानसेन ने 93 रनों की तेज पारी खेली, जबकि सेनुरन मुथुसामी ने शानदार शतक (109) लगाया। भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान अश्विन ने खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज से असंतोष जताया और इसे लेकर मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतिक्रिया दी।
I really hope we can bounce back while batting in the 2nd innings, but the indications on the field with respect to body language 💔. #indvsa pic.twitter.com/Iui9dSsQTD
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 25, 2025
अश्विन का नजरिया: वापसी संभव लेकिन बॉडी लैंग्वेज चिंता का विषय
टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट जीतना आसान नहीं है। यदि मैच ड्रा भी होता है तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीत जाएगा। अश्विन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करके मैच में वापसी कर सकते हैं। पहली पारी में भारत 201 रनों पर ऑलआउट हो गया था।
पूर्व क्रिकेटर ने ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे उम्मीद है कि हम दूसरी पारी में वापसी करेंगे, लेकिन मैदान पर बॉडी लैंग्वेज कुछ चिंता का विषय है।" उन्होंने इस पोस्ट में टूटे हुए दिल का इमोजी भी जोड़ा।
यशस्वी जायसवाल ही कर पाए अर्धशतक
इस मैच में अब तक केवल यशस्वी जायसवाल ही अर्धशतक (58) बनाने में सफल रहे हैं। यह सीरीज के तीनों टेस्ट मैचों में भी ऐसा ही रहा है। पहले टेस्ट में कोलकाता में भारत तीन दिनों में ही हार गया था, जबकि लक्ष्य केवल 124 रन का था। यदि गुवाहाटी टेस्ट ड्रा भी होता है, तो दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीत जाएगी।














