भज्जी-आमिर की तू-तू मैं-मैं, पोलार्ड ने बताए हार के कारण, एक ही गेंद पर दो बार बचे अंपायर, Video...

By: Rajesh Mathur Wed, 27 Oct 2021 12:07:14

भज्जी-आमिर की तू-तू मैं-मैं, पोलार्ड ने बताए हार के कारण, एक ही गेंद पर दो बार बचे अंपायर, Video...

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में जीत क्या मिल गई, उसके पूर्व क्रिकेटर्स ने होश-हवास खो दिया। वे भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी हरभजन सिंह के संबंध में गड़े मुर्दे उखाड़कर कुछ ऐसी ही हिमाकत की है। हालांकि भारतीय ऑफ स्पिनर ने भी उन्हें आईना दिखा दिया। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तगड़ी ‘जंग’ देखने को मिली। दरअसल सबसे पहले आमिर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर भारत-पाकिस्तान के एक पुराने टेस्ट की वीडियो क्लिप शेयर की। इस मैच में शाहिद आफरीदी, हरभजन की लगातार 4 गेंद पर 4 छक्के लगा रहे हैं। आमिर ने तंज कसा कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कैसे हो सकता है।

इस पर हरभजन ने पलटवार करते हुए लिखा, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गई थी? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकती है? आपको और आपके बाकी मित्रों को शर्म आनी चाहिए कि आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया। आमिर को फिक्सिंग के कारण पांच साल का बैन झेलना पड़ा था। हरभजन ने इसके बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एशिया कप के एक मैच में आमिर की गेंद पर छक्का लगा रहे थे। हरभजन ने लिखा कि मुझे इस प्रकार के लोगों से बात करने में गंदा लगता है।

इस पर आमिर ने लिखा, 'आप बड़े ढीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं, मगर इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन दिन पहले आपको मुंह की खानी पड़ी है। अब हमें विश्व कप जीतते हुए देखो। वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो। उल्लेखनीय है कि हरभजन ने इस विश्व कप के शुरू होने से पहले कहा था कि पाकिस्तान टीम इतनी कमजोर है कि उसे खेलने के बजाय भारत को वॉक ओवर दे देना चाहिए।

harbhajan singh,mohammad amir,pollard,umpire aleem dar,t20 world cup,sports news in hindi ,हरभजन सिंह, मोहम्मद आमिर, किरोन पोलार्ड, अंपायर अलीम दार, टी20 विश्व कप, हिन्दी में खेल समाचार

इंडीज को लगातार दो हार मिलने से निराश हैं कप्तान पोलार्ड

दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप में दावेदारी कमजोर हो गई है। उसे मंगलवार को सुपर-12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से करारी मात दी। इससे पहले इंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ भी शर्मनार हार झेलनी पड़ी थी। अब उसे ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश व श्रीलंका से भिड़ना है। ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, ऐसे में कैरेबियाई टीम की राह काफी मुश्किल हो गई है। अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाना अहम था। हमने बाद में कुछ विकेट गंवाए और यह बस स्टॉप स्टार्ट थी। लेंडल सीमंस रन नहीं बना पाए। कई बार ऐसा होता है।

हमें बिना विकेट खोए कुछ और ओवर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। आप मुझे अपने खिलाड़ियों को बस के नीचे फेंकने के लिए नहीं बोल सकते क्योंकि वे मैच के अंत तक हमारे लिए कोशिश कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के डुसेन का भी स्ट्राइक रेट कम था लेकिन वे नाबाद पवेलियन लौटे। हमारा बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। नेट रन रेट के बारे में सोचने से पहले हमें जीत की जरूरत है। मुझे लगा कि गेंदबाजों ने इसे 18 ओवरों तक लाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी ने हमें निराश किया है, यही वजह है कि आज हम हार गए। उल्लेखनीय है कि इंडीज के अधिकतर बल्लेबाज पावर हिटर हैं और दुनियाभर की टी20 लीग में उनकी तूती बोलती है, लेकिन वे एक टीम के रूप में परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।


harbhajan singh,mohammad amir,pollard,umpire aleem dar,t20 world cup,sports news in hindi ,हरभजन सिंह, मोहम्मद आमिर, किरोन पोलार्ड, अंपायर अलीम दार, टी20 विश्व कप, हिन्दी में खेल समाचार

पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार की जान पर बन आई!

हालांकि क्रिकेट के मैदान में ऐसा कई बार होता है जब बल्लेबाज के हवा में खेले गए करारे स्ट्रेट ड्राइव से बचने के लिए अंपायर लड़खड़ाकर नीचे गिर जाते हैं, लेकिन ऐसा कम ही देखने में आता है कि उसी गेंद पर हाथों हाथ ही उनकी फिर से जान पर बन आए। इंडीज-अफ्रीका मैच में कुछ ऐसी ही घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैच में अंपायरिंग कर रहे पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार एक नहीं बल्कि 2-2 बार चोटिल होने से बचे वो भी एक ही गेंद पर।

इंडीज की पारी के अंतिम ओवर में यह वाक्या देखने को मिला जब पोलार्ड ने अफ्रीकी गेंदबाज की एक गेंद पर सामने की ओर बहुत तेज प्रहार किया। गेंद अलीम दार की ओर बहुत तेजी से आई लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचा लिया। वे नीचे गिर गए इसी दौरान पीछे से उनकी ओर एक तेज थ्रो आया। अलीम ने एक बार फिर किसी तरह खुद को बचाया और गेंद पकड़ ली। ये थ्रो रोसी वान डर डुसेन ने फेंका था। खुशकिस्मती से दोनों मौकों पर अलीम के सिर पर चोट लगने से बच गई।

ये भी पढ़े :

# हैदराबाद: साथी डाक्टर पर गिरा पंखा, जूनियर डाक्टरों ने 'हेलमेट' लगाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

# UP News: पत्नी ने शराब पीने से रोका तो कुल्हाड़ी से पति ने काट की गर्दन, पुलिस आने तक बैठा रहा लाश के पास

# T20 WC : पाकिस्तान की एक और जीत, जानें क्या बोले विलियमसन व बाबर, साउदी ने लगाया ‘शतक’

# भारत बायोटेक की Covaxin को करना होगा इंतजार, WHO से नहीं मिली मंजूरी

# वैक्सीन उपलब्ध फिर भी 11 करोड़ लोगों ने अब तक नहीं ली दूसरी डोज, केंद्र सरकार ने बुलाई बैठक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com