FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट में लिखा - रोमांचक फुटबॉल मैच रहा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Dec 2022 08:58:05

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, ट्वीट में लिखा - रोमांचक फुटबॉल मैच रहा

लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना ने रविवार की देर रात पिछले वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस को 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी और 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस को दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट से हाल का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इटली के खिलाफ उसे 2006 में फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी। अर्जेंटीना की जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया और सड़कों पर लोग निकल आए।

भारत में दिग्गज नेताओं ने भी फाइनल का लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी, उनके अलावा भी कई नेताओं ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के नाम बधाई संदेश लिखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैच में से एक माना जाएगा। अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बधाई हो, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अर्जेंटीना को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक शानदार गेम रहा, अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई हो। फ्रांस ने भी चैम्पियन की तरह दमदार खेल दिखाया।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के दौसा में ही वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा।

ये भी पढ़े :

# FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत से गदगद हुआ बॉलीवुड, शाहरुख-रणवीर समेत इन सेलेब्स ने मेसी को दी बधाई

# FIFA World Cup 2022: फाइनल में फ्रांस को मिली हार, फैन्स ने खोया आपा, फूंकी गाड़ियां, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com