इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा, न्यूजीलैंड ऐसे करेगा भरपाई, मिताली ने हासिल की यह उपलब्धि
By: Rajesh Mathur Tue, 21 Sept 2021 11:58:21
पाकिस्तान क्रिकेट को पसंद करने वालों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। अक्टूबर में इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी थी। चार दिन पहले कीवी टीम सिक्योरिटी अलर्ट मिलने के बाद पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले दौरा रद्द कर स्वदेश लौट गई थी। पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने एक ही सुरक्षा टीम से अनुबंध किया था।
इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें 13 व 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में लगातार दो टी20 मैच खेलती। इसके बाद पुरुष टीम तो लौट जाती, लेकिन महिला टीम को 17 से 21 अक्टूबर तक 3 वनडे और खेलने थे। ईसीबी ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए हमें न चाहते हुए भी दौरा रद्द करना पड़ रहा है। हमारे लिए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत सर्वोपरि है। मौजूदा माहौल में उन्हें दुनिया के ऐसे हिस्से में नहीं भेजा जा सकता है जहां उन पर अतिरिक्त दबाव पड़े। कोरोना के कारण हमारे खिलाड़ी पहले ही काफी तनाव से गुजरे हैं।
अगले साल दो टेस्ट खेलने पाकिस्तान जाएगी कीवी टीम, तब...
न्यूजीलैंड
का पाकिस्तान दौरा रद्द होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)
की न सिर्फ जमकर किरकिरी हुई बल्कि उसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।
कीवी बोर्ड अब इस जख्म पर मरहम लगाना चाह रहा। दोनों देशों के बीच तीन वनडे
और पांच टी20 मैच खेले जाने थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को
पाकिस्तान के खिलाफ रद्द की गई सीमित ओवरों की सीरीज को अगले साल आयोजित
करने उम्मीद है।
एनजेडसी के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को
जनवरी-फरवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तहत दो मैच के
लिए पाकिस्तान जाना है। न्यूजीलैंड तब वनडे सीरीज भी खेल सकता है। मुझे
यकीन है कि हम इसके लिए वक्त निकाल लेंगे। इस दौरे पर या इसके आस-पास हम
कुछेक वनडे खेल सकते हैं। पीसीबी शानदार और बहुत पेशेवर है। हम उनके साथ
अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।
भारतीय कप्तान मिताली राज ने पूरे किए 20000 रन
भारतीय
महिला टीम की कप्तारन मिताली राज ने मंगलवार को मैकाय में मेजबान
ऑस्ट्रेमलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमाल करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल
कर ली। मिताली ने फर्स्टल क्लापस क्रिकेट, लिस्टं ए और टी20 सभी को मिलाकर
20 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंपने लगातार 5वां वनडे अर्धशतक भी जड़ा। पहले
बल्लेकबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 225/8 रन बनाए। मिताली ने
107 गेंदों पर 61 रन जुटाए। इससे पहले उन्होंयने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
नाबाद 79, इंग्लैंेड के खिलाफ 3 वनडे में 72, 59 और नाबाद 75 रन बनाए थे।
मिताली का यह 218वां वनडे था। मिताली ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया
था।
ये भी पढ़े :
# रीट परीक्षा कराने के लिए तैयार हैं जयपुर, बनाए गए 5 बस स्टैण्ड, 26 को नेटबंदी पर आज होगा फैसला
# IPL-14 : कोहली ने की वरुण की तारीफ, बताए हार के कारण, शुभमन ने अपनी पारी के लिए कहा...
# श्राद्ध के दिनों में मखाना खीर का भी लगा सकते हैं भोग, इस तरह बनाए स्वादिष्ट #Recipe