इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा, न्यूजीलैंड ऐसे करेगा भरपाई, मिताली ने हासिल की यह उपलब्धि

By: RajeshM Tue, 21 Sept 2021 11:58:21

इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा, न्यूजीलैंड ऐसे करेगा भरपाई, मिताली ने हासिल की यह उपलब्धि

पाकिस्तान क्रिकेट को पसंद करने वालों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। अक्टूबर में इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी थी। चार दिन पहले कीवी टीम सिक्योरिटी अलर्ट मिलने के बाद पहला वनडे शुरू होने से ठीक पहले दौरा रद्द कर स्वदेश लौट गई थी। पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने एक ही सुरक्षा टीम से अनुबंध किया था।

इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें 13 व 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में लगातार दो टी20 मैच खेलती। इसके बाद पुरुष टीम तो लौट जाती, लेकिन महिला टीम को 17 से 21 अक्टूबर तक 3 वनडे और खेलने थे। ईसीबी ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए हमें न चाहते हुए भी दौरा रद्द करना पड़ रहा है। हमारे लिए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत सर्वोपरि है। मौजूदा माहौल में उन्हें दुनिया के ऐसे हिस्से में नहीं भेजा जा सकता है जहां उन पर अतिरिक्त दबाव पड़े। कोरोना के कारण हमारे खिलाड़ी पहले ही काफी तनाव से गुजरे हैं।


ecb,england cricket board,pakistan,newzealand,mithali raj,australia,indian captain mithali raj,sports news in hindi ,ईसीबी, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, मिताली राज, ऑस्ट्रेलिया, भारतीय कप्तान मिताली राज, हिन्दी में खेल समाचार

अगले साल दो टेस्ट खेलने पाकिस्तान जाएगी कीवी टीम, तब...

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की न सिर्फ जमकर किरकिरी हुई बल्कि उसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। कीवी बोर्ड अब इस जख्म पर मरहम लगाना चाह रहा। दोनों देशों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को पाकिस्तान के खिलाफ रद्द की गई सीमित ओवरों की सीरीज को अगले साल आयोजित करने उम्मीद है।

एनजेडसी के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को जनवरी-फरवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तहत दो मैच के लिए पाकिस्तान जाना है। न्यूजीलैंड तब वनडे सीरीज भी खेल सकता है। मुझे यकीन है कि हम इसके लिए वक्त निकाल लेंगे। इस दौरे पर या इसके आस-पास हम कुछेक वनडे खेल सकते हैं। पीसीबी शानदार और बहुत पेशेवर है। हम उनके साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।


ecb,england cricket board,pakistan,newzealand,mithali raj,australia,indian captain mithali raj,sports news in hindi ,ईसीबी, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, मिताली राज, ऑस्ट्रेलिया, भारतीय कप्तान मिताली राज, हिन्दी में खेल समाचार

भारतीय कप्तान मिताली राज ने पूरे किए 20000 रन

भारतीय महिला टीम की कप्तारन मिताली राज ने मंगलवार को मैकाय में मेजबान ऑस्ट्रेमलिया के खिलाफ पहले वनडे में कमाल करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। मिताली ने फर्स्टल क्लापस क्रिकेट, लिस्टं ए और टी20 सभी को मिलाकर 20 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंपने लगातार 5वां वनडे अर्धशतक भी जड़ा। पहले बल्लेकबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 225/8 रन बनाए। मिताली ने 107 गेंदों पर 61 रन जुटाए। इससे पहले उन्होंयने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 79, इंग्लैंेड के खिलाफ 3 वनडे में 72, 59 और नाबाद 75 रन बनाए थे। मिताली का यह 218वां वनडे था। मिताली ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू किया था।

ये भी पढ़े :

# ब्लैक टॉप और क्रीम कलर की शॉर्ट स्कर्ट में पूरे स्वैग के साथ चिंकी-मिंकी ने किया गजब का डांस, अविका गोर ने स्विमसूट में शेयर किया वीडियो

# रीट परीक्षा कराने के लिए तैयार हैं जयपुर, बनाए गए 5 बस स्टैण्ड, 26 को नेटबंदी पर आज होगा फैसला

# IPL-14 : कोहली ने की वरुण की तारीफ, बताए हार के कारण, शुभमन ने अपनी पारी के लिए कहा...

# Sanjay Dutt की पत्नी मान्यता दत्त ने पहनी जालीदार वनपीस ड्रेस, येलो ड्रेस में अनन्या पांडे की ये तस्वीरें हो रही वायरल

# श्राद्ध के दिनों में मखाना खीर का भी लगा सकते हैं भोग, इस तरह बनाए स्वादिष्ट #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com