भीड़भाड़ वाले समारोह में गए थे शास्त्री और कोहली! BCCI दोनों से पूछेगा सवाल और करेगा मामले की जांच

By: Rajesh Mathur Tue, 07 Sept 2021 12:56:37

भीड़भाड़ वाले समारोह में गए थे शास्त्री और कोहली! BCCI दोनों से पूछेगा सवाल और करेगा मामले की जांच

भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में चौथे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब मुख्य कोच रवि शास्त्री के कोरोना पोजिटिव होने की खबर सामने आई। इसके बाद भारतीय खेमे में हलचल मच गई। शास्त्री के साथ दो अन्य स्टाफ मेंबर गेंदबाजी कोच भारत अरुण व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को भी होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया। इनका आरटीपीसीआर टेस्ट पोजिटिव आया है। एएनआई ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ये तीनों सपोर्ट स्टाफ के सदस्य अब आइसोलेशन में रहेंगे और बाहर तभी आएंगे जब दो बार आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी।

फिलहाल टीम का जिम्मा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने उठाया हुआ है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली और शास्त्री से नाराजगी जताई है। ये दोनों पिछले हफ्ते लंदन में एक भीड़भाड़ वाले समारोह में गए थे और इससे भारतीय बोर्ड खुश नहीं है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक कोहली-शास्त्री ने पिछले हफ्ते ही लंदन में एक पब्लिक इवेंट में हिस्सा लिया था। इनके अलावा टीम के अन्य सदस्य भी इवेंट का हिस्सा थे।


bcci,ravi shastri,virat kohli,shastri corona positive,india,england,india vs england,fourth test,ecb,london,sports news in hindi ,बीसीसीआई, रवि शास्त्री, विराट कोहली, शास्त्री कोरोना पोजिटिव, भारत, इंग्लैंड, भारत वि. इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, ईसीबी, लंदन, हिन्दी में खेल समाचार

बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने एक बुक लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था और वहां पर काफी भीड़ थी। वहां जाने के लिए बीसीसीआई से क्लीयरेंस नहीं मिली थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि उस इवेंट की तस्वीरें बोर्ड अधिकारियों के साथ शेयर की गई हैं। अब बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। बोर्ड इस घटना से शर्मिंदा हुआ है। कोच और कप्तान से इस बारे में सवाल किए जाएंगे। टीम के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।


bcci,ravi shastri,virat kohli,shastri corona positive,india,england,india vs england,fourth test,ecb,london,sports news in hindi ,बीसीसीआई, रवि शास्त्री, विराट कोहली, शास्त्री कोरोना पोजिटिव, भारत, इंग्लैंड, भारत वि. इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, ईसीबी, लंदन, हिन्दी में खेल समाचार

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि भारतीय बोर्ड इस वक्त इंग्लैंड बोर्ड के साथ टच में है और पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज का आयोजन सुरक्षित तरीके से कराने पर है। सब लोग शास्त्री के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का भी चयन होगा। वहीं इंग्लैंड के मीडिया के अनुसार भारतीय टीम ने इवेंट में जाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भी इजाजत नहीं ली थी।

ये भी पढ़े :

# तालिबान की ताजपोशी में इन 6 देशों को मिला न्योता, जानें- कैसे बने ये दोस्त

# गांगुली-वॉन आमने-सामने! रोहित के हिसाब से ये थे मैन ऑफ द मैच के हकदार, भारत WTC में टॉप

# निपाह वायरस पर AIIMS एक्सपर्ट ने चेताया- फल को बिना धोए खाने की आदत जानलेवा साबित हो सकती है

# उदयपुर : अब होने लगी गधों की भी चोरी, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ी पिकअप

# प्रधान के चुनावों में कांग्रेस का रहा दबदबा, मुख्यमंत्री गहलोत बोले- गांवों से भाजपा का सफाया, 2023 में फिर से सरकार बनाएंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com