आस्ट्रेलिया ने जीता मैच, भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की, 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Sept 2023 9:59:54

आस्ट्रेलिया ने जीता मैच, भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की,  8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत

राजकोट। तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया। मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गई, लेकिन भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बदले में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए। मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 96 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। डेविड वार्नर ने भी 52 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का स्पैल डाला। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और तनवीर सागा को 1-1-1 विकेट मिला।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com