आस्ट्रेलिया ने दिया 339 रनों का लक्ष्य, फीबी लिचफील्ड ने ठोका शतक, क्लीन स्वीप की तैयारी में

By: Shilpa Tue, 02 Jan 2024 6:46:23

आस्ट्रेलिया ने दिया 339 रनों का लक्ष्य, फीबी लिचफील्ड ने ठोका शतक, क्लीन स्वीप की तैयारी में

मुम्बई। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड के शानदार शतक की मदद से भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। अगर भारत क्लीन स्वीप से बचना चाहता है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 338 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 125 गेंद पर एक सिक्स और 16 चौके की मदद से 119 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंद पर तीन सिक्स और चार चौके की मदद से 82 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा एश्ले गार्डनर ने 27 गेंद पर 30, एनाबेल सदरलैंड ने 21 गेंद पर 23 और अंत में एलाना किंग ने 14 गेंद पर नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने तीन और अमनजोत कौर ने दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए यह मुक़ाबला महज एक औपचारिकता है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट और तीन विकेट से हराया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com