अश्विन ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, बने एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
By: Rajesh Bhagtani Mon, 25 Sept 2023 2:35:47
इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया दूसरा वनडे मैच कई रिकॉर्ड के तोड़ने और बनने के लिए यादगार रहेगा। इस मैच में भारत की ओर से कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ ही बनाया भी गया। बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के तहत ओवरों में की गई कमी से आस्ट्रेलिया को 327 रन का टाइगेट 33 ओवर में पूरा करने का मिला, जिसमें आस्ट्रेलिया सफल नहीं हो सका और 99 रन से उसे पराजय का सामना करना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से अश्विन ने 15 साल पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
अश्विन ने इस मैच में 7 ओवर में 41 रन देते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ अश्विन एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.34 की औसत से 144 विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर और टीम इंडिया पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ कुल 142 विकेट लिए थे। अब अश्विन ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। कुंबले ने नवंबर 2008 में आखिरी टेस्ट के दौरान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था। कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 141 विकेट लिए हैं। वहीं, कुंबले ने पाकिस्तान के विरुद्ध 135 शिकार किए हैं।
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज –
144 - रविचंद्रन अश्विन vs ऑस्ट्रेलिया
142 - अनिल कुंबले vs ऑस्ट्रेलिया
141 - कपिल देव vs पाकिस्तान
135 - अनिल कुंबले vs पाकिस्तान
132 - कपिल देव vs वेस्टइंडीज
मैच
की बात करें तो इंदौर में खेले गए इस दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन
बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंदौर में भारत की यह लगातार सातवीं जीत है।