ट्यूबलाइट के ट्रेलर में 1 दिन शेष
By: Kratika Wed, 03 May 2017 1:35:11
फिल्म कैसे प्रमोट की जाती है ये कोई एक्टरसलमान खानसे पूछे। उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर आने में केवल 1 दिन बचे हैं और इसके प्रमोशन में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पिछले कुछ दिनों से सलमान फिल्म का क्रेज बरकरार रखने के लिए रोज एक नया पोस्टर ट्वीट कर रहे हैं।
सलमान ने फिल्म का एक नया पोस्टर फिर अपने फैंस के लिए पोस्ट किया है।
फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी फिल्म का पोस्टर ट्वीट कर एक बात का
खुलासा किया। कबीर ने ट्वीट के जरिए बताया कि ट्यूबलाइट में सलमान का नाम
लक्ष्मण होगा।
सलमान ने इससे पहले जो पोस्टर शेयर किया था उसमें उनके साथ सोहेल खान भी
थे। फिल्म के सभी अहम किरदारों के लुक सामने आ रहे हैं।