Father's Day Special : जानिए कैसे बने परफेक्ट पिता
By: Kratika Wed, 14 June 2017 4:28:49
पिता बनना हमारे जीवन का सबसे पुरस्कृत व परिपूर्ण कर देने वाला अनुभव है, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की यह आसान है । आपके बच्चे/बच्चों की उम्र चाहे कितनी भी हो, आपका दायित्व कभी खत्म नहीं होता। यदि आप यह जानना चाहते हैं की अच्छे पिता बन्ने के लिए क्या किया जाए, तो नीचे दिए गए निर्देशों पर नज़र दौरायें ।
बच्चों को स्नेह व दुलार देना: कभी कभी प्रेम व स्नेह ही सबसे अच्छी ऐसी चीज़ होती है जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं । प्यार भरा स्पर्श और परवाह से भरा आलिंगन ही काफी है आपके बच्चों को यह बताने के लिए की वास्तव में वे आपके लिए कितने मूल्यवान हैं ।
बच्चों की सराहना करें: बालकों की प्रशंसा अच्छे पिता बनने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । आप सदैव यह चाहेंगे कि बच्चे अपनी उपलब्धियों पर गर्व और अपने बारे में अच्छा महसूस करें ।
बच्चों की तुलना दूसरों से करने से बचें, खासकर भाई बहनों को आपस में: हर बालक अलग एवं अनूठा होता है । उनके इस अनूठेपन का जश्न मनाएं और बालक को उनकी पसंद अनुसार अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करें ।
अपने बच्चों की बातें सुने: बातचीत का दोनों तरफ से
चलना परम आवश्यक है । आप सिर्फ नियमों के लागू के लिए नहीं, अपितु अपने
बालकों की समस्याओं को सुनने के लिए भी मौजूद होना चाहिए ।
अपने बच्चों के लिए समय निकालें : हालाँकि, यह ऐतिहात बरतें की उन्हें दबाएँ अथवा रोकें नहीं । किसी की रक्षा करना और उन्हें अपने अटल जिद्द भरी मांगों में कैद करना, इन दोनों में बहुत अंतर है । आप उन्हें यह महसूस कराना चाहेंगे कि आपके साथ बिताया गया समय बेहद ख़ास एवं पावन है, ना कि ऐसा जैसे उन्हें आपके साथ वक़्त बिताने के लिए मजबूर किया जा रहा हो ।