मदर्स डे स्पेशल - इन ऐड ने किआ सिंगल माँ को सलाम
By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 May 2017 10:55:02
"खुदा का दूसरा रूप है माँ
ममता की गहरी झील है माँ
वो घर किसी जन्नत से कम नहीं
जिस घर मे खुदा की तरह पूजी जाती है माँ"
हमारे जीवन में माँ की भूमिका हमेशा अलग होती है और जीवन में शामिल दूसरे
लोगों से अनमोल होती है। अवश्य ही माँ का पूरा दिन हमारी जरुरतो को पूरा
करने में बीत जाता है वो अपने बच्चों से कुछ भी वापस नहीं पाना चाहती है बल्कि
वो उनको खुले दिल से प्यार करती है। बच्चे होने के नाते हम भी माँ से प्यार
करते है और दिल से उसका ध्यान रखते है। लेकिन उसके प्यार से हमारे प्यार
की तुलना नहीं की जा सकती। साथ रहने वाले भगवान के रुप में सभी के जीवन में
इस दुनिया में माँ सबसे अलग होती है जो अपने बच्चों के सभी दुख ले लेती है
और उन्हें प्यार और संरक्षण देती है।कुछ
ही दिनों में मदर्स डे आने वाला है। और शायद उस एक दिन हम अपनी माँ के लिए
वो सब कर सकते है जो पुरे साल नहीं कर पाते। वैसे तो हर दिन ही मदर्स डे
होना चाहिए पर समय की कमी ने हमे सब रिश्तो से दूर कर दिया है। मई के दूसरे
इतवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है और आज हम कुछ ऐसे विज्ञापन
लाये है जिन्होंने सिंगल मदर्स को सलाम किया है।
Raymond - The Complete Man Saluting Single Mothers
Beautiful Mother Ad - Main Aur Maa -Cello
Happy Mothers Day from Practo!, India
The Best Mother's Day Ad Ever
NIVEA Mom’s Touch- Stories of Extraordinary Mothers and Extraordinary Care
Mother's love