शांत सुंदर ठंडी जगह है मसूरी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Apr 2018 12:00:34
मसूरी भारत के उत्तराखंड प्रान्त का नगर है। देहरादून से 35 किलोमीटर पर मसूरी स्थित है जहा लोग घूमने के लिए जाया करते है। मसूरी गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। देहरादून में पायी जाने वाली वनस्पति और जीव-जंतु इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। इसकी सुंदरता को देखते ही इसे ' क्वीन ऑफ़ हिल्स 'का नाम दिया गया है। मसूरी मे मसूर की झाडिया काफी मात्रा मे पायी जाती है इसी वजह से ही इसका नाम मसूरी पड़ा है। मसूरी एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जहा लोग छुट्टियां मानने के लिए आते है। पर्वत मे स्थित होने की वजह से ऐसा लगता है की आप बादल मे रह रहे हो।
1. केम्पटी फॉल
यह मसूरी से 15 किलोमीटर दुरी पर स्थित है। कम्पटी फॉल ऊँची पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहाँ बैठकर फॉल से गिरते पानी को देखना, उसकी आवज़ को सुनना और हरियाली को देखना सुखद आनद का अहसास कराता है।
2 . मसूरी झील
मसूरी-देहरादून रोड पर यह नया विकसित किया गया पिकनिक स्पॉट है, जो मसूरी से लगभग 6 कि॰मी॰ दूर है। यह एक आकर्षक स्थान है। यहां पैडल-बोट उपलब्ध रहती हैं। यहां से दून-घाटी और आसपास के गांवों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।
3. केमल बैक फोर्ड
कुल 3 कि॰मी॰ लंबा यह रोड रिंक हॉल के समीप कुलरी बाजार से आरंभ होता है और लाइब्रेरी बाजार पर जाकर समाप्त होता है। इस सड़क पर पैदल चलना या घुड़सवारी करना अच्छा लगता है। हिमालय में सूर्यास्त का दृश्य यहां से सुंदर दिखाई पड़ता है। मसूरी पब्लिक स्कूल से कैमल रॉक जीते जागते ऊंट जैसी लगती है।
4. झड़ीपानी फॉल
यह फाल मसूरी-झड़ीपानी रोड पर मसूरी से 8.5 कि॰मी॰ दूर स्थित है। पर्यटक झड़ीपानी तक 7 कि॰मी॰ की दूरी बस या कार द्वारा तय करके यहां से पैदल 1.5 कि॰मी॰ दूरी पर झरने तक पहुंच सकते हैं ।
5. धनोल्टी
मसूरी से लगभग 25 कि॰मी॰ दूर मसूरी-टिहरी रोड पर स्थित है धनोल्टी। मार्ग में, चीड़ और देवदार के जंगलों के बीच बुरानखांडा से हिमालय का शानदार दृश्य देखा जा सकता है।