अगर एक्ट्रेस न होती तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट होती, जानिए ऐसी ही कुछ और बातें माधुरी दीक्षित के बारे में

By: Kratika Mon, 15 May 2017 1:09:46

अगर एक्ट्रेस न होती तो माइक्रोबायोलॉजिस्ट होती, जानिए ऐसी ही कुछ और बातें माधुरी दीक्षित के बारे में

उम्र कितनी भी बीत जाए लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के लोग कायल हैं. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस का आज 50वां बर्थडे है.आज इस मौके पर आपको बताते हैं इनसे जूड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. पिता का नाम शंकर दीक्षित और मां का नाम स्नेह लता दीक्षित है. माधुरी की दो बहनें हैं एक का नाम रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित और एक भाई भी है अजीत दीक्षित।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी दीक्षित ने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढ़ने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और बचपन से ही नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया. अपने सशक्त अभिनय और कातिलाना मुस्कान से वो आज भी लाखों दिलों में राज कर रही हैं।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी दीक्षित ने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढ़ने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और बचपन से ही नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया. अपने सशक्त अभिनय और कातिलाना मुस्कान से वो आज भी लाखों दिलों में राज कर रही हैं।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी ने 'तेजाब', 'राम लखन', 'साजन', 'बेटा', 'दिल', 'हम आपके हैं कौन', 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में काम कर दर्शकों को अपना फैन बना लिया।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

1999 में, माधुरी दीक्षित ने डेनवर के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी. माधुरी के दो बेटे हैं, अरिन और रायन हैं।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी दीक्षित को सन 1984 में फिल्म 'अबोध' के साथ संयोग से बॉलीवुड में पर्दापण करने का मौका मिला था.‘अबोध' के बाद माधुरी को ‘वर्दी और ‘दयावान' जैसी फिल्‍मों में छोटे रोल मिले.चार साल के बाद 1998 में माधुरी को ‘तेजाब' फिल्‍म में काम करने का मौका मिला. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

आपको बता दे की दुनिया के जाने-माने पेंटर एमएफ हुसैन भी माधुरी दीक्षित के बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके है कौन करीब 67 बार देखी थी. जब माधुरी ने आजा नचले के साथ अपना कमबैक किया तो हुसैन ने पूरा थियेटर बुक कर लिया था

madhuri dixit nene,birthday special,some unkown facts about madhuri dixit,dhak dhak girl of bollywood

माधुरी सिर्फ इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी काफी फेमस हैं। जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था, कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो। माधुरी के अभिनय और हुस्न के कायल पूरी दुनिया में हैं। फेमस चित्रकार एम एफ हुसैन साहब तो माधुरी के इतने मुरीद थे कि उन्होंने माधुरी को लेकर फ़िल्म तक बना दी थी।

पद्म श्री समेत दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड जीत चुकी माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हे 13 बार फिल्मफेयर पुरस्कार का नामंकन मिला, जिनमें से चार बार वो विनर रही हैं। बहरहाल, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को तमाम पाठकों की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com