Year Ender 2024: स्त्री 2 से हनु मैन तक, 5 कम बजट वाली फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर किया राज

By: Rajesh Bhagtani Sun, 29 Dec 2024 4:57:57

Year Ender 2024: स्त्री 2 से हनु मैन तक, 5 कम बजट वाली फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर किया राज

साल 2023 में जहां शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर समेत कई सुपरस्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाया, वहीं 2024 में लापता लेडीज से लेकर स्त्री 2 तक कई कम बजट की कंटेंट से भरपूर फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इस साल की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' से काफी धीमी रही। लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सब धराशायी हो गईं। लेकिन इसी साल कई ऐसी कम बजट की फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया।

गौरतलब है कि इन फिल्मों का कोई बड़ा प्रमोशन नहीं हुआ और न ही इनसे किसी को ऐसी उम्मीदें थीं। लेकिन फिर भी ये आईं, छाईं और असर छोड़कर चली गईं।

2024 खत्म होने वाला है, तो आइए नज़र डालते हैं उन टॉप 5 कम बजट वाली फिल्मों पर जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी और अपनी फिल्म निर्माण लागत से कई गुना ज़्यादा कमाई की। यहाँ फ़िल्मों को उनकी रिलीज़ डेट के अनुसार लिस्ट किया गया है।

हनु मैन


इस सूची में पहली फिल्म तेजा सज्जा की हनु मैन है, जो मूल रूप से तेलुगु भाषा की फिल्म थी। यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई थी। 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक बस देखते ही रह गए। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 350 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई।

आर्टिकल 370


इस साल की फिल्मों में एक और कम बजट की फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया, वो थी आर्टिकल 370, जिसमें यामी गौतम ने एनआईए एजेंट जूनी हक्सर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को उनके पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म का बजट सिर्फ़ 20 करोड़ रुपये के आसपास था, लेकिन इस फिल्म ने लाइफ़टाइम 110.57 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कारोबार किया। यह फिल्म 23 फरवरी, 2024 को रिलीज़ हुई थी।

शैतान


इस साल की बड़ी कम बजट वाली हिट फिल्मों की लिस्ट में एक नाम अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का भी है, जो इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ आर माधवन और ज्योतिका नजर आए थे। काले जादू पर आधारित इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 211 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

yearender 2024,low-budget films 2024,stree 2 box office,hanu man success,top low-budget films 2024,2024 box office hits,underrated films 2024,cinema trends 2024,budget-friendly blockbusters,2024 indie film success

मुंज्या

स्त्री 2 और मुंज्या जैसी फिल्मों के साथ निर्माता दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी फिल्मों की दुनिया को और भी बड़ा बना रहे हैं। शरवरी वाघ और अभय वर्मा अभिनीत यह फिल्म 7 जून, 2024 को सिनेमाघरों में उतरी। फिल्म की कहानी एक गांव की लोककथा पर आधारित है। मुंज्या का बजट महज 30 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म की कमाई करीब 132.13 करोड़ रुपये रही।

स्त्री 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार स्टारर फिल्म 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुई थी और जब मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा की, तब से ही फैंस की बेसब्री बढ़ गई थी। इस साल 15 अगस्त 2024 को जब चंदेरी गांव की कहानी फिर से लोगों के सामने आई, तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और आगे की कहानी जानने के लिए थिएटर हफ्तों तक खचाखच भरे रहे। यह फिल्म 50 दिनों से ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही। भले ही स्त्री 2 की चर्चा काफी ज्यादा थी, लेकिन इसका बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपये था। कम बजट की इस फिल्म ने अपने लाइफटाइम में दुनियाभर में 874.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com